सब की उन्नति में अपनी उन्नति
दिल्ली (अमन इंडिया) । राजेंद्र नगर विधान सभा क्षेत्र में इन दिनों चुनाव का पूरा माहौल बना हुआ है हर पार्टी लोगो को लुभाने को कोशिश कर रही है व कई झूठे वादे कर रही है वही राष्ट्र निर्माण पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार गुलाटी
जो कि एक समाज सेवी है और कई वर्षो से यहाँ की समस्याओ से अवगत है और समय समय पर लोगो की समस्या का समाधान भी करते आ रहे है आज भी वो बिजली, पानी जैसी आम परेशानी से जूझ रही आम जनता के दुःख से दुखी है। उनका कहना है की चुनाव आ चुके है और जनता जो फैसला करेगी हम सब मानेंगे लेकिन यहाँ की परेशानी यहाँ का रहने वाला ही समझ सकता है, आज हमने करोल बाग, राजेंद्र नगर डोडा पुर आदि जगह पर दौरा किया तथा लोगों की बिजली की समस्याओं को सुना और सहयोग भी किया है, उमेश कुमार गुलाटी ने कहा की हम बीजेपी कांग्रेस, सपा, बसपा जैसी पार्टियों द्वारा धनबल, भुजबल एवं सांप्रदायिकता के आधार पर की जा रही राजनीति का विरोध करते है तथा उसके स्थान पर स्वच्छ राजनीति की दिशा में अग्रसर हो रहे है, भ्रष्टाचार के स्थान पर पारदर्शिता होनी चाहिए। पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ. आनंद कुमार जो की राष्ट्र निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है ने कहा कि राष्ट्र हित सर्वोपरि होगा न कि किसी वर्ग जाति पंथ या समुदाय विशेष के हित को ध्यान में रखकर इसी सोच के साथ ही हमारी पार्टी आगे बढ़ेगी।