भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश मुख्यालय लखनऊ के नेतृत्व में तीन दिवसीय कार्यक्रम




भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश मुख्यालय लखनऊ के नेतृत्व में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड ट्रेनर्स मीट का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया शुभारंभ।


गौतमबुद्धनगन (अमन इंडिया)। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश मुख्यालय लखनऊ के नेतृत्व में जिला संस्था गौतम बुद्ध नगर के संयोजन में गौड इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा के प्रबंधन में विगत दिवस आयोजित ट्रेनर्स मीट का उद्घाटन प्रादेशिक मुख्य आयुक्त डॉ प्रभात कुमार जी Ex I.A.S द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राजेंद्र सिंह हसंपाल, कामिनी श्रीवास्तव, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद कुमार श्रीवास्तव, देवकी शोभित, एसओसी मयंक शर्मा, गौड इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य तिलोत्तमा मल्लिक की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह कार्यशाला 3 दिन तक चलेगी 10 तारीख को इसका समापन होगा। प्रथम दिवस का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार से हुआ तत्पश्चात सभागार में दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के स्काउट गाइड द्वारा सरस्वती वंदना की गई, उसके बाद संस्था के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत बैज एवं स्कार्फ पहनाकर किया गया। विद्यालय के स्काउट गाइड द्वारा स्वागत गीत गाया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं विद्यालय के ही स्काउट गाइड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। उसके पश्चात प्रादेशिक प्रशिक्षण मुख्य आयुक्त डॉ प्रभात कुमार जी ने ट्रेनर्स मीट के विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा इस प्रशिक्षण की सफलता तभी है जब प्रशिक्षण के उपरांत परिवर्तन दिखाई दे। बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी जी ने प्रदेशभर से आए हुए स्काउटर, गाइडर की रहने और खाने के प्रबंध का अवलोकन किया एवं उसको सराहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला स्काउट गाइड संस्था गौतम बुद्ध नगर के सभी पदाधिकारी महेश चन्द शर्मा ,जिला मुख्य आयुक्त डॉ राकेश कुमार राठी, इंदिरा शर्मा, शरी बिजेन्द्र कुमार जिला स्काउट कमिश्नर, डा० शिवकुमार शर्मा जिला सचिव, राजकुमार शर्मा का विशेष सहयोग रहा। मीट का संचालन जिला सगंठन कमिश्नर स्काउट शिवकुमार, जिला संगठन कमिश्नर गाइड शैफाली गौतम, शौरभ कुमार HOD गौड स्कूल, जिला गाइड कैप्टन भारती श्रीवास्तव, राजन कुमार पाण्डे द्वारा किया गया। अतिथियो का स्वागत नोएडा एजुकेशन एकाडमी, नोएडा की स्काउट बैण्ड व कलरपार्टी द्वारा और गौड इन्टरनेशनल स्कूल के स्काउट/गाइड ने सास्कृतिक कार्यक्रम करके किया।