हाशिये पर - वजीरपुर इण्डस्ट्रियल एरिया अनहोनी होने का इंतज़ार क्यों कर रही है सरकार
दिल्ली (अमन इंडिया)।
दिल्ली में हादसा होने का इंतज़ार किया जाता है जब कहि आग लग जाये बिल्डिंग गिर जाये फिर सरकार किसी न किसी पर जिम्मेदारी डाल देती कमेटी बना दी जाती और सारे नेता अफ़सोस करने आ जाते है लेकिन उसका हल नहीं निकलता हम लोग काफी समय से सरकार का ध्यान इस तरफ दिला रहे है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है ये कहना है दिल्ली का वजीरपुर इण्डस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री मालिक काफी दुखी व परेशान है जहा रोज़ नयी परेशानियां खड़ी होती रहती है. यहाँ के लोगो को रोज़गार देते है ये लोग काम करने की बजाये लड़ना झगड़ना पसंद करते है। सरकार तब तक सचेत नहीं होती जब तक कोई अनहोनी या दुर्घटना न हो जाये ये पूरा एरिया सैकड़ों फैक्ट्रियों से भरा हुआ है जहा से ट्रेन भी गुजरती है लेकिन पटरी के दोनों तरफ झुग्गी झोपडी वालो का अतिक्रमण चल रहा है यहाँ न गाड़ी खड़ी होने देते है खड़ी कर दो तो लड़ने आ जाते है धमकी देते है यहाँ ये लोग नशा के लिए पटरी पर लगी ब्रिक्स खोलकर सो डेढ़ सो रूपये में बेच देते है व यहाँ से गुज़रने वाले व्यपारियों से लूटमार करते है और नशा करके इधर उधर गिरे रहते है इनको ये नहीं पता की ऐसा करके ये रेलवे का नुकसान तो कर ही रहे है बल्कि अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे है यदि किसी फैक्ट्री में आग लग जाये या कोई रेल दुर्घटना हो जाये यो एम्बुलेंस या फायर बिग्रेड की गाड़ी भी नहीं पहुंच पायेगी लाखो लोगो की जान हाशिये पर चल रही है हम सभी फैक्ट्री मालिकों का सरकार से अनुरोध है की इनको यहाँ से हटाकर कही और जगह दी जाये फैक्ट्रियों तक जाने वाले रास्ते पर झुग्गीवाले दुकानों एवं रेहड़ी- पटरियों की वजह से पैदल चलने तक ही राह नहीं मिल पाती है। फैक्ट्री मालिकों की मांग है कि दिल्ली सरकार अथवा जिसकी भी जिम्मेदारी बनती है, इस समस्या से फैक्ट्री मालिकों को निजात दिलाये।