7X वेलफेयर टीम और नोयडा ट्रैफिक पुलिस लगातार हर सप्ताह सड़क पे लोगो को यातायात नियम के प्रति जागरूक किया



नोएडा (अमन इंडिया)। तपतपाती धूप में जब लोग घर मे बैठ के आराम कर रहे है,ऐसे समय 7X वेलफेयर टीम और नोयडा ट्रैफिक पुलिस लगातार हर सप्ताह सड़क पे लोगो को यातायात नियम के प्रति जागरूक


कर रहे है।


ऐसे तेज धूप में आज ट्रैफिक वालंटियर्स , 7X वेलफेयर टीम और ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर 51 होशियारपुर टी प्वाइंट पर जागरुकता अभियान चलाया, और लोगो को हेलमेट न लगाने पर नए जुर्माने और खुद की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।


अब इस टी प्वांइट पर आईएमटीएस वाले कैमरे लग चुके हैं और कंट्रोल रूम से कनेक्ट है।ऐसे मे सड़क सुरक्षा की जानकारी सार्वजनिक घोषणा प्रणाली से चलाया जा रहा है जो कि कंट्रोल रूम से व्यवस्थित है, ये ट्रैफिक पुलिस और नोयडा प्राधिकरण की अच्छी पहल है।


इस रास्ते पे बाजार और मैरिज हाल है जिनसे हमेशा भीड़ बनी रहती है, ऐसे में यहां ज़ेबरा क्रासिंग सारे प्वाइंट्स पे बनाने की सख्त जरूरत है , जिनके न होने से लोग बहुत आगे निकल कर दुर्घटनाओं को न्योता देते है और जाम की स्तिथि बनी रहती है।

आने वाले समय मे ट्रैफिक वालंटियर्स को बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जाएगा जिससे ज्यादा लोग जुड़े और लोगो को जागरूक करते रहे। बहुत से लोग जो नियम तोड़ते दिखे वो बाद मे धूप में खड़े होके वालंटियर्स बनके दूसरों को समझाते दिखे। आज के अभियान में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर जयेंद्र गंगवार, महेश कुमार और वहां उपस्थित यातायात कर्मीयो का साथ मिला।