बार्बेक्यू नेशन का 58 वा रेस्टोरेंट खोलते हुए हम काफी खुशी: फ़ैज़ आजिम

 बार्बेक्यू नेशन द्वारा नोएडा में ट्रेंडी रेस्टोरेंट् लॉन्च

दिल्ली / एनसीआर (अमन इंडिया अकरम चौधरी)


। भारत की अग्रणी रेस्टोरेंट्स श्रृंखला बार्बेक्यू नेशन द्वारा उत्तर भारत में अपना 58 वा रेस्टोरेंट नोएडा में खोला गया। यह रेस्टोरेंट 4435 स्क्वायर फीट में बना है और इसमें एक साथ 135 ग्राहकों को सर्व किया जा सकता है। यह आउटलेट फैमिली फंक्शंस और कॉरपोरेट फंक्शंस के लिए एक उत्तम गंतव्य है। बार्बेक्यू नेशन ने अपनी स्नेह युक्त हॉस्पिटैलिटी से पूरे भारत के ग्राहकों का दिल जीत लिया है।

इस मौके पर बार्बेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर फ़ैज़ आज़िम भी उपस्थित थे जिन्होंने कहा कि "अपना 58 वा रेस्टोरेंट खोलते हुए हम काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। यहां फूडीज़ के लिए उनके स्वाद अनुसार हर तरह का खाना है और हम आशा करते हैं कि हमारे अन्य आउटलेट्स की तरह यह भी सफलता प्राप्त करेगा। 

बार्बीक्यू नेशन के अनलिमिटेड बुफे में वेजीटेरियन ओर नॉन वेजिटेरियन व्यंजनों का खज़ाना है। नॉन वेजिटेरियन स्टार्टर्स में मैक्सिकन चिल्ली गार्लिक फिश, हॉट गर्ल चिकन विंग्स, तंदूरी टंगड़ी ,काजुन सीख कबाब और कोस्टल बार्बेक्यू प्रॉन्स आदि शामिल है। वेजीटेरियन स्टार्टर्स में आप कुटी मिर्च का पनीर टिक्का, वोक टौस्ड सीख कबाब, शबनम के मोती मशरूम, पूरी कबाब और हनी सेसमे सिनेमन पाइनएप्पल आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। मेन कोर्स में नॉन वेजिटेरियन के लिए चिकन दम बिरयानी, राजस्थानी लाल मांस और दम का मुर्ग है व वेजिटेरियन के लिए पनीर बटर मसाला, मटर मेथी मलाई, दाल ए दम और वेज दम बिरयानी है। लाइव काउंटर्स में कई प्रकार के नॉन वेज और वेज व्यंजन मिलेंगे जैसे कि चिली क्रिस्पी पूरी ,पालक चाट, मार्गेरीटा पिज़्ज़ा, कीमा पाव,चिकन सीक आदि। डिजर्ट्स में चॉकलेट ब्राउनी, रेड वेलवेट पेस्ट्रीज, अंगूरी गुलाब जामुन और केसरी फिरनी का आनंद उठाया जा सकता है। भांति भांति की स्वादिष्ट कुल्फियां फूडीज़ को मंत्रमुग्ध कर देंगी और इन कुल्फियों के अलग-अलग फ्लेवर्स को मिक्स करके भी इनका लुत्फ उठाया जा सकता है।

नॉन वेज और वेज खाने को खुद ग्रिल करके खाने के कांसेप्ट यानी कि "डू इट योरसेल्फ "कांसेप्ट का भारत में पायनियर बार्बेक्यू नेशन रेस्टोरेंट है. इसका पहला रेस्टोरेंट मुंबई में 2006 में खुला था. बार्बेक्यू नेशन का विज़न है डाइनिंग का उत्कृष्ट एवं संपूर्ण अनुभव बहुत ही किफायती दामों में ।उत्कृष्ट सर्विस और ग्राहक सेटिस्फेक्शन की फिलॉसफी के कारण ही चेन का पूरे भारत में बड़ी तेज़ी से विस्तार हुआ। पिछले 15 + वर्षों में देश में 83 शहरों में174 आउटलेट्स खोलकर सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए गए। यह कांसेप्ट और फिलॉसफी भारतीय ग्राहकों के मन को बहुत भाई ।इस दौरान ब्रांड ने इंटरएक्टिव लाइव काउंटर, स्वादिष्ट कुल्फी और बार्बेक्यू इन् ए बॉक्स जैसे सफल कॉन्सेप्ट्स भी ग्राहकों के सामने रखें।