अपना घर आश्रम नोएडा सेक्टर 34 में निशुल्क जांच शिविर

 नोएडा (अमन इंडिया)।



अपना घर आश्रम नोएडा सेक्टर 34 में निशुल्क जांच शिविर कहते हैं किसी असहाय की मदद करना, ईश्वर की मदद, अनुकंपा पाने का सीधा माध्यम है। इसी बात को सच किया नीमा नोएडा ने किया । नीमा नोएडा शाखा ने नोएडा सेक्टर-34 में स्थित अपना घर आश्रम में रह रहे प्रभु जनों की रविवार 12 जून को निशुल्क स्वास्थ्य जांच की।

प्रभु जनों की स्वास्थ्य जांच की जिम्मेदारी नीमा नोएडा ने उठाई। अपना घर आश्रम में नीमा नोएडा ने सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक यहां रह रहे सभी न्यासी, असहाय, मन्द बुद्धि, आंशिक मानसिक विकृत, विकलांग और बृद्ध महिलाओं की बीपी, शुगर, नेबुलाइज़ेशन की जांच की और साथ ही दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया। इस जांच शिविर में नीमा नोएडा के डॉक्टरों डॉ बी पी सिंह के अलावा नोएडा में रह रहे और अपना घर आश्रम से भावनात्मक रूप से जुड़े कई समाजसेवियों ने भी हिस्सा लिया। अपना घर आश्रम से जुड़े समाजसेवी यहां रह रहे प्रभु जनों को अपना परिवार मानते हैं। जिस तरह वह अपने परिवार की सेवा या अपनों का ख्याल रखते हैं, ठीक उसी तरह यहां पर रह रहे प्रभुजनों का भी यह लोग पूरा ख्याल रखते हैं। जांच शिविर के दौरान यहां पर व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी इन लोगों ने अपना श्रमदान दिया। 

जांच शिविर के दौरान अपना घर आश्रम से संरक्षक रतन हवेलीया , नानूराम जिंदल , निरंजन गुप्ता , विष्णु गोयल , राजीव गोयल  , शालू गोयल  इत्यादि लोग मौजूद रहे l