कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा इनोवेशन विषय पर दो दिवसीय टेक्नोथाॅन २०२२ का शुभारम्भ किया

गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।  गलगोटिया कॉलिज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नॉएडा के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा इनोवेशन विषय पर दो दिवसीय टेक्नोथाॅन २०२२ का शुभारम्भ किया


गया। टेक्नोथाॅन की शुरुआत मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश एमएसएमई और स्टार्टअप फोरम के चेयरमैन सचिन गोयल ने दीप प्रज्ज्वलन करते हुए की। इस टेक्नोथाॅन में देश भर के कॉलिज और विश्विद्यालयों की लगभग 30 टीमों में 150 छात्रों भाग ले रहें हैं। ये सभी छात्र अगले २४ घंटो तक लगातार साॅफ्टवेयर कोडिंग एण्ड एप्लिकेशन पर कार्य करेंगे। मुख्य अतिथि सचिन गोयल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आत्म निर्भर भारत का सपना मेड इन इंडिया केल बिना पूरा नहीं हो सकता है। जब तक हम देश में आयात कम नहीं करेंगे तब तक हमारे आविस्कारों की पहचान नहीं हो सकेगी। छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर इनोवेशन पर कार्य करने चाहिए ताकि देश को तकनिकी के क्षेत्र में आगे ले जाया जा सके।सरकार आपके साथ है आप सभी अपने आइडिया को लम्बें समय के लिए सोचें। गलगोटिया विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ० अवधेश कुमार ने कहा की देश के भूत पूर्व राष्ट्रपति डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम भारत को सुपर पावर बनाना चाहते थे आज हम सोंच और विचारों से सुपर पावर है क्योंकि दुनिया की बड़ी से बड़ी कंपनी के सीईओ भारतीय ही हैं जो अपनी सोंच और विचारों से उन्हें चला रहे हैं। डॉ० मुनीश सबरवाल ने कहा की टेक्नोथाॅन एक ऐसी कार्यशाला है जिसमें आपके इनोवेशन और स्टार्टअप को निखारा जाता है। कार्यक्रम के संरक्षक और काॅलेज के निदेशक डाॅ0 बृजेश कुमार ने सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ० विष्णु शर्मा ने कार्यक्रम की रूप रेखा बताई और संचालन अनिका भारद्वाज ने किया। काॅलेज के चेयरमैन सुनिल गलगोटिया और मुख्य कार्यकारी ध्रुव गलगोटिया ने आयोजन समीति को बधाई देते हुए सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान काॅलेज के रजिस्ट्रार विनोद कुमार, प्रो0 उन्नी कृष्णन, व्यवस्थापक अधिकारी आशीष मिश्रा, सहायक प्रोफेसर रवि पाठक, शारदा विश्वविद्यालय के सहायक अध्यापक निहार रंजन राॅय आदि लोग उपस्थित रहे।