नोएडा (अमन इंडिया)। फोनरवा ने मुख्य अभियंता बीएन सिंह यूपीपीसीएल को पत्र लिखकर नोएडा में अघोषित बिजली कटौती बंद करने का निवेदन किया है ।फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शो विंडो शहर नोएडा नो पावर कट जोन में होने के बाबजूद यहां के निवासी भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती
में रहने के लिये मजबूर है । बिजली विभाग की तरफ से कोई रोस्टर नहीं किया जाता है और बिजली की सप्लाई भी शहर के डिमांड से ज्यादा दी जा रही है इसके बाबजूद लगभग रोज ही कई आवासीय सेक्टरों में जमकर कटौती हो रही है।
नोएडा में लंबे समय तक सेक्टरों में बिजली के लगे ट्रांसफॉर्मर तथा अन्य
उपकरण विफलता के (आउटेज) के परिणामस्वरूप बिजली की आपूर्ति बार बार व्यवधान होते है । नोएडा अब लगभग 46 साल पुराना शहर है, सेक्टरों में, ट्रांसमीटरों, लाइनों, जंग खाए हुए खंभों, बेकार फीडर खंभों, जंक्शन/पैनल बॉक्स, आदि की हालत काफी खराब है ।
इसके कारण घरों में फ्लकचुएशन होते है जिसके चलते लोगों के घरों के उपकरण फूंक रहे हैं । अतः बिजली की सुचारू सप्लाई के लिए आवश्यक है कि इन उपकरणों को जल्दी से जल्दी बदला जाए या ठीक किया जाए।
महासचिव के के जैन ने कहा कि फोनरवा व नोएडा की आरडब्लूए बार बार अपने सेक्टरों से बिजली संम्बन्धित समस्याओं के समाधान के लिये पत्र लिखकर निवेदन करते है परंतु उन पर लम्बे समय तक कोई कार्यवाही नही होती है।नोएडा उत्तर प्रदेश का ऐसा शहर है जहां पर बिजली चोरी ना के बराबर होती है और यहां के निवासी अपने बिजली बिलों का भुगतान समय पर करते है। विभाग के मुख्य इंजीनियर तथा अन्य अधिकारियों के पास फोनरवा व आरडब्लूए के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करने के लिये समय नहीं है ।
बिजली नहीं आने से पानी का संकट भी शुरू हो गया है इसका कारण है नोएडा अथॉरिटी की पानी की टंकियों में बिजली की सप्लाई अबरुद्ध होने से टंकी पूरी तरह से भर नही पाती हैं जिसके कारण घरों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से नहीं हो पाती है।
के के जैन ने कहा कि नोएडा विश्व स्तर की सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के साथ भारत के सबसे आधुनिक शहरों में से एक है। अतः नोएडा में बिजली विभाग में
एक बड़े सुधार और बुनियादी ढांचे में नवीनतम उन्नयन की आवश्यकता है ।
उन्होंने मुख्य अभियंता से निवेदन किया कि संबंधित एस डीओ को आवश्यक निर्देश दें कि उनके क्षेत्र में संबंधित आरडब्लूए द्वारा दी गई लंबे समय से लंबित समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए ।