बुलडोजर व धर्म का मुद्दा लाकर लोगों का ध्यान महंगाई बेरोजगारी से भटका रही है प्रदेश सरकार: दीपक विग


नोएडा(अमन इंडिया)।


सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष दीपक विग की अध्यक्षता में 62 में एक बैठक का आयोजन, विपुल जौहरी के द्वारा किया गया, जिसमें उनके साथ साथ महानगर उपाध्यक्ष गौरव चाचरा व छात्र सभा अध्यक्ष अतुल यादव भी उपस्थित रहे, महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने देश व प्रदेश में बढ़ रही महंगाई बेरोजगारी व विकास का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज प्रदेश सरकार बुलडोजर के नाम पर लोगों को डरा रही है , जिससे जो मुख्य मुद्दे हैं उन मुद्दों पर लोगों का ध्यान ना जाए आज पूरे प्रदेश में अपराध का बोलबाला है वर्तमान सरकार जो कि कानून व्यवस्था के नाम पर दोबारा सत्ता में आई, पूरी तरह से विफल रही है अगर किसी चीज पर बुलडोजर चलना चाहिए तो वह है महंगाई, बेरोजगारी, अगर बुलडोजर चले तो सिर्फ सरकारी जमीनों जो अतिक्रमण हुआ है उस पर चले, किसी गरीब के मकान को ना तोड़ा जाए उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है पढ़े लिखे नौजवान को रोजगार देने की व्यवस्था की जाए महंगाई कम की जाय पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए जाए, साथ ही साथ उन्होंने प्राइवेट स्कूलों पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बनने के साथ ही प्राइवेट स्कूलों ने मनमाने फीस बढ़ाने का काम किया अभी लोग कोरोना महामारी के आर्थिक बदहाली से परेशान हैं, बैठक में उपस्थित मुख्य लोगों में दीपक विग, गौरव चाचरा ,अतुल यादव, विपुल जोहरी, शुभम दुबे, दीपक मिश्रा ,रितेश ,विपिन ,मुकेश ,अमित अमरीश , योगेश मुख्य रूप से उपस्थित रहे।