नागरिकों को अपने मूल अधिकारों का ज्ञान जरूर हो : भूपेन्द्र जादौन



ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया)।


ग्रेटर नोएडा जलपुरा गांव में नागरिकों के मूल अधिकार एवं वैधानिक सहायता हेतु निशुल्क परामर्श शिविर लगाया गया शिविर का आयोजन एडवोकेट विवेक शर्मा एवं दिलदार अंसारी ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी गौतमबुद्धनगर के ओमवीर पहलवान जिला संगठन निर्माण प्रभारी व भूपेन्द्र सिंह जादौन निर्वतमान जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे। शिविर में एमएमएच कालेज के द्वितीय वर्ष के एलएलबी छात्रों ने विधिक एवं वैधानिक विषयों पर अपने विचार प्रकट किये।

मुख्य अतिथि भूपेन्द्र सिंह जादौन ने शिविर के आयोजकों एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा देश के प्रत्येक नागरिक को अपने मूल अधिकारों का ज्ञान होना जरूरी है जिस देश के नागरिकों को अपने अधिकारों का ज्ञान होता है वहाँ शोषण से संबंधित समस्याओं की संख्या कम होती है

इस मौके पर राकेश अवाना,मनोज ठाकुर, तारना खान,शालिनी चौधरी,सरताज अंसारी,डॉ नवीन, शिवानी यादव मुबारक अली कपिल यादव,,गफ्फार अली,सलीम सैफी अनीश मास्टर जी आदि मौजूद रहे।