नोएडा के प्रमुख सामाजिक संगठनों का जमावड़ा शहर को बनाएंगे नज़ीर


 एक्टिव एनजीओ द्वारा ग्रीष्म मिलन कार्यक्रम में हुई तरबूज़ पर चर्चा 

     शहर के प्रमुख सामाजिक संगठनों का जमावड़ा नॉएडा को बनाएंगे नज़ीर 



नोएडा (अमन इंडिया)। यहाँ सेक्टर 12 स्थित नॉएडा ऑडिटोरियम में एक्टिव एनजीओ समूह का ग्रीष्म मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ , इसके बारे में जानकारी देते हुए ग्रुप के एडमिन एवं नवरतन फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया की नॉएडा की 80 से ज़्यादा एनजीओ का समूह कोरोना काल के दौरान उन्होंने एवं दूसरे एडमिन नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने बनाया था जिसका मूल उद्देश्य सामाजिक संगठनों को और मज़बूत करना और एक दूसरे से प्रेरित होकर या साथ में मिलकर ज़्यादा से ज़्यादा समाज की सेवा करने का प्रयास करना है। 

इस दौरान पूर्व जिलाधिकारी एन पी सिंह उपस्थित रहे जिन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और कहा के एक समाजसेवी के द्वारा किये गए कार्य का ब्रह्माण्ड में एक अलग ही स्थान होता है , और जिस तरह एक्टिव एनजीओ इन सभी समाजसेवी सस्थाओं को साथ लेकर आगे बढ़ रही है , उससे इनका सामूहिक बल क्षेत्र को नई दिशा देने का काम करेगा।  


एक्टिव एनजीओ के दूसरे एडमिन श्री रंजन तोमर ने कहा के पिछले वर्षों में इस ग्रुप के माध्यम से बहुत से सफल प्रयास हुए हैं , कई नई संस्थाओं का उद्गम हुआ है और कई संस्थाओं ने मिलकर ऐसे कामों को किया है जो वह अकेले नहीं सोच सकती थी , ऐसे में इस ग्रुप को एक दूसरे के साथ से और मज़बूती मिली है। अंत में सभी ने मिलकर जलजीरा , तरबूज और खरबूजों का आनंद लिया । 


इस दौरान लायंस क्लब नॉएडा के अध्यक्ष श्री आदित्य श्रीवास्तव , चैलेंजर्स ग्रुप के अध्यक्ष श्री प्रिंस शर्मा , नोफा अध्यक्ष श्री राजीव सिंह एवं महासचिव श्री राजेश सहाय , नॉएडा लोक मंच के अध्यक्ष श्री महेश सक्सेना , ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्षा विमलेश शर्मा जी , नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की अध्यक्षा मिनाक्षी त्यागी जी ,वाय एस एस फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता , वी केयर के कर्नल अमिताभ अमित, भगत सिंह सेना के श्री विनय , समाजसेवी शैल माथुर , हिन्द राइज की श्रीमती दीपा देवी ,युवा सर्फाबाद टीम से श्री सोनू यादव एवं श्री रविकांत शर्मा , ग्रेटर नॉएडा एक्टिव सिटीजन टीम से श्री अलोक सिंह , हमारा कर्त्तव्य संस्था टीम , समाज सेवी श्रीमती राजेश्वरी त्यागराजन आदि बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे।