नोएडा (अमन इंडिया)। श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा के अंतर्गत 250 श्रमिकों को 7 बसों से हरिद्वार व मथुरा की यात्रा के लिए मंत्री सुनील भराला के दिशा निर्देश पर बसों को एन ई ए अध्यक्ष विपिन मल्हान ने झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया ।
एन ई ए की टीम ने श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा के लिए रवाना किया