सेक्टर 34 मे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया



 नोएडा (अमन इंडिया)। मातृ दिवस के अवसर पर सामुदायिक केंद्र सेक्टर-34 में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज़ और आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 ने मेरा भारत स्वस्थ भारत के तहत सेक्टर निवासियों एवं जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने स्वस्थ शरीर के लिए विभिन्न शरीर परीक्षण किए, इस कैम्प से 108 निवासी लाभान्वित हुए।

 

 ब्रह्माकुमारीज संस्था ने आध्यात्मिक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया, कार्यक्रम के समापन में ब्रह्माकुमारीज और आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 नोएडा ने डॉक्टरों की पूरी टीम को सम्मानित किया और ईश्वरीय शुभकामनाएं दीं। इस दौरान आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेंद्र शर्मा, साक्षी दीदी, डॉ अमृता शर्मा,डॉ पारुल,डॉ हीरा नायक,डॉ डी के मिश्र,डॉ सुधा जोशी,डॉ रुबी श्रीवास्तव,डॉ एच एल बंसल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।