गलगोटियाज विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में 2018 से 2022 बैच के पास आउट छात्रों के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया

गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।  गलगोटियाज विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में 2018 से 2022 बैच के पास आउट छात्रों के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया


गया। जिसमें हरियाणवी और पंजाबी गायकों ने धूम मचाई। देसी देसी ना बोल्या कर छोरी रै सोंग से फेमस हुए हरियाणा के गायक एम0 डी0 देसी रॉकस्टार ने अपने गानों से सभी स्टूडेंट्स को थिरकने पर मजबूर कर दिया। पंजाबी गायक जेरी बुर्ज ने अपने गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर समां बांधा। दोनों गायकों का आने वाला सांग अंडी बंडी संडी मुझे बियर चहिए ठंडी को विशेष रूप से फेयरवैल पार्टी में लॉन्च किया गया। फेयरवैल में भव्य को मिस्टर गलगोटिया और ईशांशी को मिस गलगोटिया चुना गया अरेन्द्र को मिस्टर फेयरवैल और तान्या को मिस फेयरवैल चुना गया तन्मय को मिस्टर इवनिंग और टिया को मिस इवनिंग चुना गया स्वप्निल को मिस्टर चार्मिंग और अदिति को मिस चार्मिंग चुना गया। चुने गए सभी छात्रों को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० डॉ० प्रीति बजाज, प्रति कुलपति डॉ० अवधेश कुमार, कुलसचिव नितिन गौड़, एसएमएएस के डीन डॉ० पी के शर्मा ने टाईटल पहनाकर सम्मानित किया। पार्टी में छात्रों ने डांस, सिंगिंग, रैप सोंग, गिटार वादन जैसे रंगारंग कार्यक्रमों का प्रदर्शन भी किया।

Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी नोएडा ने रामलीला के मंचन के लिए कराया भूमि पूजन
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image