मेंटीनेंस पूरा देने के बाद मिल रही जीरो सुविधा नेफोमा और वेदांतम निवासियों ने एसीपी से की शिकायत


ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया)।  वेस्ट सेक्टर 16 सी वेदांतम सोसाइटी के निवासियों ने सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी व बिल्डर को


मेंटीनेंस देने के बाद मिल रही जीरो सुविधा के लिए निवासियों ने सहायक पुलिस आयुक्त योगेन्द्र सिह से मीटिंग कर शिकायत पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की, एसीपी योगेन्द्र सिह ने तत्काल कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की वेदांतम रेडिकॉन के नाम से इस सोसाइटी में फ्लैट बॉयर्स ने बिल्डर की परियोजना में 2010 व 11 में फ्लैट बुक किए थे जिनको बिल्डर द्वारा 2018 में पजेशन देना स्टार्ट किया अब तक बिल्डर द्वारा लगभग 500 फ्लैट का पजेशन दे दिया गया है, और 400 फ्लेट पर अभी काम चल रहा है, सोसाइटी की बाउंड्री वाल नही है जिससे हर निवासी को सिक्योरिटी का खतरा बना रहता है, पूरी सोसायटी में 6 गार्ड है कई टावर में सिक्योरिटी गार्ड नही रहते, कोई भी कहीं भी सोसाइटी में बिना रोके टोके आते जाते है, सोसायटी में पहले कई चोरी बाकी वारदाते हो चुकी है, एक किराएदार ए ब्लाक में बुलेट चोरी हो गई वह परेशान होकर फ्लेट खाली करके चले गए, बिल्डर द्वारा एक जनरेटर लगाया है जिससे निवासियों को बेकअप नही मिलता है बिजली उपकरण खराब होते रहते है ।

फ्लैट निवासी ए०के० शर्मा ने बताया की सोसाइटी में मूलभूत सुविधा जैसी कोई बात नहीं है जिम, क्लब, स्विंग पुल, फायर सेफ्टी, इंटरकॉम, सीसीटीवी जैसी कोई सुविधा नही है, आधी अधूरी सोसाइटी की हम पूरी मेंटेनेंस देकर अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं

फ्लैट निवासी कन्हैया वर्मा शर्मा ने बताया सोसाइटी में जगह-जगह पानी भरा रहता है बेसमेंट में पानी और सीलन भरा हुआ है लिफ्ट कभी काम करती है कभी नहीं करती है जिससे सोसाइटी निवासियों में काफी रोष है।

मीटिंग में ए०के० शर्मा, कन्हैया वर्मा, एस० एस० जिन्हा, संतोष वर्मा आदि आदि सोसाइटी निवासियों ने भाग लिया