प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्धः मंत्री अजीत पाल



*उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर में जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित निराकरण एवं शासकीय योजनाओं का जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय राज्य मंत्री इलेक्ट्रॉनिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग अजीत सिंह पाल ने किया जनपद का भ्रमण।


* मंत्री ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड दादरी के कोट गांव का किया स्थलीय निरीक्षण।


*केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुॅचाने के लिए अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।


*प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्धः मा0 मंत्री



गौतमबुद्धनगर (अमन इंडिया)।  उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से आज प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग अजीत पाल सिंह के द्वारा जनपद का व्यापक भ्रमण किया गया। इसी क्रम में आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री जी के द्वारा विकासखंड दादरी के गांव कोट का स्थलीय निरीक्षण करते हुए ग्राम कोट के ग्राम पंचायत सचिवालय पहुंचे जहां पर उनके द्वारा स्वयं सहायता समूहों की सखियों द्वारा उत्पादित किए गए प्रोडक्ट के संबंध में लगाए गए स्टालों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। तदोपरांत माननीय मंत्री जी ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहां की उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश सरकार निष्पक्ष वह बिना भेदभाव के जनता के हित में कार्य कर रही है। केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश वासियों के लिए विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसमें से एक आयुष्मान कार्ड योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत गरीबों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत गरीबों को आवास बनाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। अतः गांव के जरूरतमंद आम नागरिक केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं लाभ अवश्य उठाएं और उन्होंने संबंधित अधिकारियों का भी आह्वान करते हुए कहा कि उनके द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से जो जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि प्रत्येक जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी के द्वारा ग्राम प्रधान के द्वारा किए गए कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा गया कि इनके द्वारा जो गांव में ग्राम पंचायत सचिवालय बनवाया गया है वह पूरे प्रदेश के गांवों के लिए एक मॉडल के रूप में है। माननीय मंत्री जी के द्वारा अपने कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए ग्राम वासियों की समस्याओं को समझा और उनको आश्वस्त किया कि उनकी जो भी समस्याएं हैं उनका निस्तारण अधिकारियों के माध्यम से कराया जाएगा।*

*इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए उनको आश्वस्त किया कि जैसी प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा है एवं आपके द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उन्हीं के अनुरूप विकास कार्य अधिकारियों के माध्यम से कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, ग्राम प्रधान व ग्रामवासी उपस्थित रहें।