क्विक हील ने पहली बार इंदौर में लॉन्च किया साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम


 

क्विक हील फाउंडेशन के ‘साइबर सुरक्षा के लिए साइबर शिक्षा’ पहल के तहत 12 दिनों के दौरान 100 से भी ज्यादा नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित किए जाएंगे



इन्दौर (अमन इंडिया)।  क्विक हील टेक्‍नोलॉजीज की सीएसआर शाखा क्विक हील फाउंडेशन (क्यूएचएफ) ने लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये एक जरूरी कदम उठाया है। इस फाउंडेशन ने नुक्कड़ नाटकों की एक श्रृंखला लॉन्च करने के लिए इंदौर सिटी पुलिस और साइबर सेल टीम के साथ सहयोग किया है। फाउंडेशन ने शहर के लोगों में ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये अपनी सिग्‍नेचर पहल ‘साइबर सुरक्षा के लिये साइबर शिक्षा’ के अंतर्गत यह कदम उठाया है। 


इस पहल का शुभारंभ 26 अप्रैल, 2022 को एच.एन. मिश्र, पुलिस आयुक्त द्वारा श्रीमतीअनुपमा काटकर, अध्यक्ष, क्यूएचएफ, मनीष कपूरिया, अतिरिक्त सीपी एल/ओ, राजेश हिंगनकर, अतिरिक्त सीपी मुख्यालय/अपराध की उपस्थिति में किया जाएगा। जाने-माने और प्रोफेशनल कार्यक्रम आयोजक- सिने जगत के योग इवेंट्स इन नाटकों का आयोजन करवाने में फाउंडेशन का सहयोग करेंगे। 


श्रीमती अनुपमा काटकर, अध्यक्ष, क्विक हील फाउंडेशन का कहना है, “चूंकि, पूरी दुनिया ऑनलाइन की तरफ जा रही है, तो ऐसे में साइबर अपराध की दर भी तेजी से बढ़ रही है। मुख्यरूप से यह टियर 1/टियर 2 शहरों में यह ज्यादा है, जहां ज्यादातर लोग पैसों के लेन-देन का काम, मिलने-जुलने और संपर्क के लिये स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, हमने यह देखा है कि कई सारे यूजर्स अभी भी ऑनलाइन सर्फिंग के लिये मूलभूत शिष्टाचार को लेकर अवगत नहीं हैं। इस वजह से साइबर अपराधियों के सामने अपनी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी का खुलासा कर रहे हैं, जिसका वो फायदा उठा रहे हैं। अपनी ‘साइबर सुरक्षा के लिये साइबर शिक्षा’ पहल के जरिये हमारा लक्ष्य हर किसी को प्रशिक्षित करना है, खासकर नई पीढ़ी और स्टूडेंट्स को ताकि वे धोखाधड़ी के बारे में सतर्क हो सकें; और लोगों को मौजूदा साइबर सुरक्षा की स्थिति के बारे में समझाया जा सके।”


यह 12 दिनों तक चलने वाला कार्यक्रम है जहां क्विक हील टीम इंदौर शहर के विभिन्न हिस्सों में 112 नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन करेगी। क्विक हील फाउंडेशन ने नुक्कड़ नाटक को माध्यम के रूप में चुना है क्योंकि यह एक गंभीर मुद्दे को बहुत ही दिलचस्प तरीके से पेश कर सकता है। यह अधिकतम संख्या में लोगों का ध्यान आकर्षित करने में मदद करता है। इन नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से, क्विक हील का उद्देश्य ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना है। शो में यह भी दिखाया जाएगा कि नागरिक अपनी साइबर अपराध संबंधी चिंताओं को लेकर साइबर सेल से कैसे संपर्क कर सकते हैं।


साइबर सुरक्षा के लिये साइबर शिक्षा’ के माध्यम से क्विक हील कई सारी धोखाधड़ियों पर रोशनी डालेगी, जैसे फिशिंग, साइबर वसूली, डेटा उल्‍लंघन, पहचान की चोरी और उत्पीड़न। इसके साथ ही यह बताया जाएगा कि कैसे साइबर अपराध की घटनाओं की वजह से लाखों मासूम लोगों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है और मानसिक आघात हो सकता है। यह पहल लाखों इंटरनेट यूजर्स को सुरक्षित तरीके से सर्फिंग करने में मदद करेगी। 


क्विक हील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के विषय में: 

क्विक हील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड भारत में एक मजबूत उपस्थिति और एक विकसित वैश्विक उपस्थिति के साथ आईटी सुरक्षा और डेटा संरक्षण समाधान के अग्रणी प्रदाताओं में से एक है। पुणे में एक पंजीकृत कार्यालय के साथ वर्ष 1995 में स्थापित, यह साइबर सुरक्षा में एक बेहतरीन कंपनी है, जो कई उत्पाद श्रेणियों - एंडपॉइंट, नेटवर्क, डेटा और मोबिलिटी में बी2बी, बी2जी और बी2सी सेगमेंट में मौजूद है।


अपने अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास केंद्र और खतरे के परिदृश्य पर गहरी खुफिया जानकारी के साथ, क्विक हील उन्नत साइबर हमलों के खिलाफ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा प्रदान करके सुरक्षा को सरल बनाने में मदद करता है। इसके पोर्टफोलियो में बेहद सम्‍मानित ब्रांड नामों 'क्विक हील' और 'सेक्राइट' के तहत कई समाधान शामिल हैं जिनका उपयोग विभिन्‍न ऑपरेटिंग सिस्‍टम्‍स एवं उपकरणों पर किया जाता है।

क्विक हील फाउंडेशन के विषय में: 

क्विक हील फाउंडेशन भारत की अग्रणी साइबर सुरक्षा उत्पादों और समाधान कंपनी, क्विक हील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की सीएसआर शाखा है। हमने अपने सफर में एक नया पाठ्यक्रम तैयार करने के लिये -'सिक्योरिंग फ्यूचर्स' की दिशा में, सुरक्षा को सरल बनाने में 25 से अधिक वर्षों के अनुभव का लाभ उठाया है।


कॉर्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व में हमारी पहल संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों द्वारा उल्लेखित विकास के लिये चुनौतियों का सामना करती है। साइबर सुरक्षा जागरूकता, स्वास्थ्य और मानसिक सेहत के उद्देश्य से किए गए प्रयासों के माध्यम से, हम इन वैश्विक बाधाओं के लिये नये और प्रौद्योगिकी-आधारित समाधान प्रदान करना चाहते हैं। क्विक हील फाउंडेशन द्वारा कार्यान्वित, इनमें से प्रत्येक पहल सभी के लिये सफलता और सुरक्षा के वादे के साथ भविष्य सुनिश्चित करने में मदद करती है।