नौएडा : पंजाबी क्लब में 16 अप्रैल को होगा बैसाखी उत्सव
नौएडा (अमन इंडिया)। नौएडा पंजाबी समाज की प्रेस कान्फ्रेंस सैक्टर-29 स्थित नौएडा पंजाबी क्लब में हुई, जिसमें आगामी 16 अप्रैल को होने वाले बैसाखी उत्सव के सम्बन्ध में पत्रकार बन्धुओं को जानकारी उपलब्ध कराई गयी। इस अवसर पर विपिन कुमार मल्हन ने बताया कि पंजाबी समाज का योगदान नौएडा के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण
है। नौएडा में औद्यौगिक प्रतिष्ठान एंव अन्य वाणिज्यिक संस्थान में लगभग 25 प्रतिशत से अधिक पंजाबी समाज के लोग है जो कि विभिन्न माध्यमों से लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है तथा सरकार को टैक्स के रूप में भी राजस्व मुहैया कराता है। कभी भी आपदा के समय हमारा पंजाबी समाज बढ-चढ कर भाग लेता है फिर चाहे जरूरत मंदो को राशन उपलब्ध कराना हो, लंगर चलाना हो, आक्सीजन सप्लाई कराना हो या रक्त दान करना हो । वहीं किसी भी त्यौहार या खुशी के अवसर पर भी बढ चढ कर भाग लेता है । हमारा पंजाबी समाज हर हिन्दुस्तानी के साथ समान व्यवहार करता है एंव सुख दुख में शामिल रहता है।
विपिन कुमार मल्हन ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि जितेन्द्र सिंह शन्टी, जो कि कोरोना काल में जरूरत मंद लोगों के साथ खड़े रहे, जिस कोरोना के समय लोग अपनों के पार्थिक शरीर को हाथ भी नही लगाते थे उनके दाह संस्कार का कार्य करके कोरोना वॉरियर के रूप में एक अलग पहचान बनाई। इनके अतिरिक्त डा0 ज्योत सिंह भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें।
उत्सव में पंजाब के अलाप गु्रप के द्वारा पंजाबी गिद्दा एंव भॉगड़ा का कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर सूरज वर्मा, टी0एस0अरोड़ा, वी0के0सेठ, राहुल नैययर, सुश्री नीरू शर्मा, जे0पी0 उप्पल, राजन खुराना, दर्शन गेरा, राजीव अजमानी, सुधीर श्रीवास्तव सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।