नोएडा को स्वच्छता रैंकिंग में जिताने हेतु नोवरा चला रही अभियान


नोएडा (अमन इंडिया)। शहर को स्वच्छता रैंकिंग 2022 में नंबर एक लाने हेतु नोवरा द्वारा एक विशेष अभियान नोवरा द्वारा चलाया जा रहा है , इसके तहत नॉएडा को सर्वेक्षण में वोट डालने की अपील पोस्टर आदि लगाकर की जा रही है , ग्रामीणों को इस बाबत जानकारी दी जा रही है के किस तरह वह प्राधिकरण को वोट कर सकते हैं , जिससे की नॉएडा एक नंबर पर आ सके , सोशल मीडिया के माध्यम से भी यह जानकारी साझा की जा रही है , इसी तरह के कुछ पोस्टर नॉएडा के रोहिल्लापुर गाँव में नज़र आये जहाँ ग्रामीणों एवं संस्था क्षेत्र की जनता से वोट की अपील करती नज़र आई , गौरतलब है की रोहिल्लापुर गाँव नॉएडा प्राधिकरण की स्वच्छता प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल कर चुका है , इन पोस्टरों पर क्यू आर कोड जिससे वोट डाला जा सकता है और ट्विटर पर कैसे इस बात को कैसे आगे बढ़ाया जा सके ऐसी भी जानकारी अंकित है , संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा की नॉएडा शहर इस स्वच्छता सर्वेक्षण में जीत हासिल करेगा , न की नॉएडा प्राधिकरण ,ऐसे में यहाँ के निवासियों की यह ज़िम्मेदारी है के प्राधिकरण के साथ मिलकर ज़्यादा से ज़्यादा वोट नॉएडा शहर को दी जा सकें , जिससे सर्वेक्षण में जीत हासिल की जा सके और नॉएडा को पहले नंबर पर लाया जा सके। साथ ही साथ नॉएडा सीईओ ऋतू माहेश्वरी जी द्वारा स्वच्छता को अपनी संस्कृति बनाने वाली बात के लिए आने कदम बढ़ाने का प्रयास होना ज़रूरी है।