मुस्लिम समाज द्वारा हनुमान जयंती की शोभायात्रा को जूस फ्रूटी वितरण कर बांस बल्ली मार्केट सेक्टर 8, 9 नोएडा में स्वागत किया

 नोएडा (अमन इंडिया)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नोएडा महानगर एवं मुस्लिम समाज द्वारा हनुमान जयंती की शोभायात्रा को कोल्डड्रिंक जूस फ्रूटी वितरण कर बांस बल्ली मार्केट सेक्टर 8, 9 नोएडा में स्वागत किया


, वार्ता के दौरान श्री सरफराज अली एवं एहसान खान जी ने बताया कि जहां पूरे देश में शोभायात्रा के ऊपर पथराव की घटना हो रही है वही नोएडा के मुस्लिम समाज ने पूरे देश में भाईचारा एकता का संदेश दिया है कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और सभी धर्म हमारे लिए एक समान है क्योंकि सबका मालिक एक है इसी विचारधारा के साथ हम अपनी आस्था में भी विश्वास रखते हुए और दूसरी आस्थाओं का भी सम्मान करते हैं जो देश में शोभा यात्रा पर पथराव हुए हैं हम उनकी घोर निंदा करते हैं और सरकारों से निवेदन करते हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रबंध किए जाएं, इस मौके पर बबलू अल्वी, शमशेर अल्वी, यूनुस अल्वी, आलेनबी कुरेशी, इरफान खान, जाकिर हुसैन, सोहेल खान, सेजल खान, मोहम्मद जमशेद, नौसे अल्वी, आदि भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे