लता मंगेशकर की याद में आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

नोएडा (अमन इंडिया)।


फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 ने हार्ट एंड बीट्स एवं तमन्ना ज्वेलर्स के सहयोग से प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर की याद में सामुदायिक केंद्र सेक्टर-34 में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन ने बताया कि कार्यक्रम में लता दीदी को, जैसा कि उनके प्रशंसकों द्वारा उन्हें प्यार से बुलाया जाता था, उनके राज, जादू और संगीत का एक मिलाजुला मनोरम कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, यह आयोजन उन्हें श्रद्धांजलि थी

आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि शनिवार को आयोजित संगीत कार्यक्रम के माध्यम से भारत रत्न लता मंगेशकर को याद किया गया उन्होंने देश ही नहीं

विदेशों में कई संगीत समारोहों में लता दीदी ने कविता और संगीत की भूमि के रूप में भारत की श्रेष्ठता को दोहराया था। महान गायिका को हमेशा उनके अमर गीतों के माध्यम से याद किया जाएगा, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर टिमटिमाती छवियों को रेखांकित किया है।

कार्यक्रम के दौरान फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन महासचिव धर्मेंद्र शर्मा, देवेंद्र कुमार, दिलीप मिश्रा,सुमन भारद्वाज,स्मिता त्रिपाठी,हेमंत पाण्डेय, जे पी उप्पल, पवन यादव,राजीव चौधरी, विनोद शर्मा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे