बार एसोसिएशन की एक बैठक वाणिज्यकर भवन में बार एसोसिएशन कार्यालय पर हुई जिसमें 2022 के लिए कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ

 नोएडा (अमन इंडिया)। बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर की एक बैठक सेक्टर 148 स्थित वाणिज्यकर भवन में बार एसोसिएशन कार्यालय पर हुई जिसमें 2022 के लिए कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ


। सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से संपूर्ण कार्यकारणी का गठन हुआ | उक्त चुनाव बार के पेट्रोन व चुनाव अधिकारी आर पी यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें डी के शुक्ला अधिवक्ता अध्यक्ष ,नितिन यादव महासचिव, आर के सज्जन उपाध्यक्ष , मेहंदी हसन नकवी संयुक्त सचिव , मनीष भारद्वाज सचिव जीएसटी, फैयाज उल हक सचिव आयकर, मानव शर्मा सचिव सिविल व क्राइम , नीरज भारद्वाज कोषाध्यक्ष , राजीव कुमार कार्यकारिणी सदस्य , आलोक यादव कार्यकारिणी सदस्य, रेनू त्यागी कार्यकारिणी सदस्य को निर्विरोध रूप से पदाधिकारी घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी श्री आर पी यादव द्वारा नई कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपा गया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नवनियुक्त पदाधिकारी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ निर्वहन करेंगे । इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।