- फ़ोन करने के मात्र 15 मिनट में मरीज की मदद को पहुंचेगी लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एम्बुलेंस
- कॉलर के लिए लाइव लिंक के माध्यम से एम्बुलेंस की लोकेशन ट्रैक करना आसान
- क्यूआरजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मरेंगो एशिया हेल्थकेयर अस्पताल श्रृंखला में एक प्रमुख अस्पताल है
फरीदाबाद (अमन इंडिया)। क्यू.आर.जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक और सड़क दुर्घटना या अन्य दुर्घटना के दौरान ‘गोल्डन आवर’ के मद्देनज़र मरीजों को मात्र 15 मिनट में मेडिकल केयर प्रदान करने के उद्देश्य से फरीदाबद एनसीआर की ‘पहली स्मार्ट एम्बुलेंस सेवा’ लॉन्च की। अब मरीज के परिजन अस्पताल द्वारा भेजे गए लाइव लिंक के माध्यम से एम्बुलेंस की लोकेशन को भी आसानी से ट्रैक कर पाएंगे। इस एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ईसीजी सहित स्ट्रेचर, स्पाइन बोर्ड, हेड इमोबिलाइजर, इको एयर स्प्लिंट्स, रोलर स्प्लिंट्स, सक्शन पंप, सिरिंज पंप, व्हील चेयर, इनट्यूबेशन किट व इमरजेंसी किट जैसे आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं। बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) की सुविधा भी उपलब्ध है। एम्बुलेंस में मौजूद उच्च प्रशिक्षित पैरामेडिक्स, डॉक्टर के द्वारा दिए निर्देशानुसार मरीज को तुरंत उचित इलाज प्रदान करेगी। एम्बुलेंस का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि फरीदाबाद डीसी श्री जीतेन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रेसिडेंट डॉ. पुनीता हसीजा, डॉ. एससी अग्रवाल (सीएमओ - एस्कॉर्ट्स लिमिटेड), मरेंगो एशिया हेल्थकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर डॉ राजीव सिंघल और क्यू.आर.जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर श्री राजीव गोयल सहित अस्पताल के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
फरीदाबाद डीसी श्री जीतेन्द्र यादव आईएएस ने कहा कि स्मार्ट सीटी के हिसाब से स्वास्थ्य सेवाओं का फ़ास्ट होना बेहद जरूरी है। क्यू.आर.जी हॉस्पिटल द्वारा शुरू की गई स्मार्ट एम्बुलेंस सेवा स्मार्ट सिटी फरीदाबाद एनसीआर क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में एक क्रांतिकारी पहल साबित होगी।
डॉ राजीव सिंघल मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर मरेंगो एशिया हेल्थकेयर ने कहा कि “हम अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने के अपने प्रयासों में रोगियों को बिना किसी बाधा के चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य बना रहे हैं। 'पेशेंट फर्स्ट एप्रोच' को समर्पित हमारी सेवाओं में, यह एम्बुलेंस सेवा चिकित्सा के क्षेत्र में श्रेष्ठता हासिल करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हम अपने नेटवर्क के सभी अस्पतालों में समान सेटअप बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
क्यू.आर.जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर श्री राजीव गोयल ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में 'गोल्डन आवर' (पहले 1 घंटे) का अत्यधिक महत्व होता है। इस समय के दौरान मरीज के लिए सभी चिकित्सीय सुविधाओं वाले किसी ऐसे हॉस्पिटल में पहुंचना बहुत जरूरी होता है जो मरीजों को समय पर प्रभावी इलाज देकर उनकी जान बचा सकता है। हमारी 15 मिनट की एम्बुलेंस सेवा इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और सड़क दुर्घटना के मामलों में मरीज की जान बचाना है । यह सेवा अभी केवल फरीदाबाद शहर की सीमा में ही उपलब्ध है। लोग हमारे टोल फ्री नंबर 1800-309-9999 पर कॉल करके इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।