लक्ष्मी नारायण मंदिर नॉएडा स्टेडीयम के लॉन टेनिस ग्राउंड में मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन


नोएडा (अमन इंडिया)। लक्ष्मी नारायण मंदिर  सेक्टर56, नॉएडा 6 मार्च , 2022, को नॉएडा स्टेडीयम के लॉन टेनिस ग्राउंड में मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प


( विशाल रक्त दान शिविर ) का

 “75 आज़ादी का अमृत महोत्सव “ के अंतर्गत प्रात: 8.30 से शाम 5 बजे तक आयोजन कर रहा है। 


इसका उद्देश्य जनता को रक्त दान के लिए जाग्रत करना, युवकों व विध्यार्थियों को अभी से इसकी महत्ता को समझाना व अपने नॉएडा डिस्ट्रिक्ट को रक्त के लिए आत्मनिर्भर करना है व यह मोदी जी का संदेश दूसरे राज्यों को भी सभी आवश्यकताओं के लिए आत्म निर्भर होना और विशेषतया रक्त के छेत्र में देना है। 

यह संस्था सन 2011 से रक्त दान शिविर आयोजित कर रही है। कोविड काल में भी इस संस्था ने सड़कों पर रक्त दान शिविर लगा कर रोगियों की रक्त की कमी को दूर करने में सेवा की थी। यह संस्था अब तक लगभग 5000 यूनिट सेना व सरकारी हस्पतालों को दे चुकी है। 

इस शिविर में हमारा लक्ष्य 1100+ रक्त यूनिट्स का है। इसके लिए 3 महीने से हमारे 15-20 साथी इसको सफल करने के प्रयास में लगे हैं। 

इस विशाल कैम्प के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए सदगुरु जग्गी विश्वनाथ , माउंट एवेरेस्ट पर पहुँचने वाले नॉएडा निवासी युवा अर्जुन वाजपेयी व एन॰ई॰ए॰ के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने विडीयो द्वारा अपील भी की है की लोग रक्त दान देकर मानवता की सेवा करने में अपना सहयोग दें। 

इस शिविर में एकत्रित हुए रक्त को लेने के लिए भारतीय सेना, जी॰टी॰बी॰हस्पताल, नॉएडा डिस्ट्रिक्ट हस्पताल, पी॰जी॰आई॰ ओफ़ चाइल्ड हैल्थ, ज़िम्स व नॉएडा रोटरी की टीमें आ रही हैं और रक्त जो आएगा उसे घायल जवानों उनके परिवारजनों व गरीब रोगियों की सेवा के लिए उपयोग किया जाएगा। 

नॉएडा अथॉरिटी का हेल्थ डिपार्टमेंट अपनी कूड़ा लाने वाली वैन में इसका ऑडीओ 1 मार्च से पूरे नॉएडा में लोगों को जाग्रत करने के लिए चला रहा है। 

मारवाह स्टूडीओ इसके प्रचार में ऑडीओ और विडीओ का अपने रेडीओ और टेलिविज़न चैनल पर प्रतिदिन अब कई बर प्रचार कर रहा है। इस आयोजन का नेतृत्व मंदिर के न्यासी और इस गतिविधि के प्रोजेक्ट डिरेक्टर अशोक गुप्ता कर रहे हैं।