गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। गौतम बुद्ध नगर से आगामी 10 मार्च को होने वाली विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना को आयोग की मंशा के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई निरंतर स्तर पर कर रहे हैं कार्यवाही मतगणना कार्य को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के द्वारा आज फूल मंडी फेस टू नोएडा में पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण
मतगणना कार्य को संपन्न कराने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी 10 मार्च को होने वाली विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के नेतृत्व में विभिन्न स्तर की तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं। जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के द्वारा आज स्वयं फूल मंडी फेस टू नोएडा में पहुंचकर मतगणना स्थल का गहनता के साथ स्थल निरीक्षण किया गया। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम क्षेत्र का भी गहन निरीक्षण किया साथ ही जहां पर मतगणना का कार्य संपन्न किया जाएगा उन हालो में पहुंचकर गहन निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश मौके पर ही प्रदान किए गए। जिला मजिस्ट्रेट ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना कार्य में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का प्रत्येक स्तर पर अक्षर से पालन सुनिश्चित करते हुए मतगणना कार्य को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा समय रहते अपने अपने स्तर की सभी तैयारियां पूरा करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि 10 मार्च को आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सकुशल मतगणना का कार्य संपन्न हो सके। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों के साथ साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण भी मौके पर उपस्थित रहे।