गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। गलगोटियाज यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म को "हॉस्पिटैलिटी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स (एच.आइ.एस.) एशिया पैसिफिक ने वैश्विक स्तर पर विश्वस्तरीय संस्थान और शिक्षा प्रदाता के रूप में प्रमाणिकता प्रदान की है। "हॉस्पिटैलिटी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स" दुनिया में पहला और एकमात्र विशिष्ट हॉस्पिटैलिटी स्टैंडर्ड डेवलपिंग ऑर्गनाइजेशन है जो पूरे विश्व के अंतर्राष्ट्रीय आतिथ्य शिक्षण समुदाय में उत्कृष्टता की पहचान कराता है। संस्थान ने आजीवन वैधता के साथ गुणवत्ता प्रदर्शन के आधार पर HISINS2000 मानक प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। साथ ही साथ संस्थान को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता संगठन (आईएओ) अमेरीका ने भी संगठनात्मक प्रबंधन, संस्थागत प्रदर्शन और अकादमिक प्रबंधन के आधार पर अंतरराष्ट्रीय मान्यता दी है । इसके अलावा स्कूल को "इंटरनेशनल एजुकेशन अवार्ड्स 2021" द्वारा "इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस इन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म" से भी सम्मानित किया गया है। विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने अंतर्राष्ट्रीय संस्था एच.आइ.एस को धन्यवाद देते हुए कहा कि वैश्विक प्रमाण पत्र प्राप्त करना संस्थान की वास्तविक गुणवत्ता को दर्शाता है। संस्थान के डीन प्रो0 (डॉ0) राजीव मिश्रा ने सभी शैक्षणिक सम्मान एवं उत्कृष्टा को प्राप्त करने का श्रेय गलगोटिया विश्वविद्यालय की प्रबंधन टीम और अपने सहयोगी अध्यापकों को दिया तथा उनके निरंतर मार्गदर्शन तथा समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
गलगोटियाज यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म को ग्लोबल सर्टिफिकेशन और इंटरनेशनल अक्रेडिटेशन प्राप्त हुआ