एन ई ए और नौएडा एम्पलाईज एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप भगत सिंह याद में शहादत दिवस मनाएगी

नोएडा (अमन इंडिया)। एन0ई0ए0 भवन, बी-110ए, सैक्टर-6, नौएडा में शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू एंव शहीद सुखदेव एंव अन्य शहीदों की याद में नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन एंव नौएडा एम्पलाईज एसोसिएशन द्वारा दिनांक 23.03.2022 को संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले शहादत दिवस


कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तारपूर्ण चर्चा की गई एंव पत्रकार बन्धुओं को इस कार्यक्रम की विस्तृत सूचना आम जनता को पहुॅचाने के लिए निवेदन किया गया । 

इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन जी ने अवगत कराया कि नौएडा में प्राधिकरण द्वारा सैक्टर-150 में बनाया गया शहीद भगत सिंह पार्क एक सराहनीय कदम हैं और हम सब का कतर््व्य है कि शहीदों की शहादत का जन-जन तक सम्मान हो । अतः आम जनता को ऐसे कार्यक्रम में सम्मिलित करना है। श्री मल्हन जी ने सभी शहरवासियों से निवेदन किया कि शहीदों की याद में होने वाले इस कार्यक्रम में अवश्य सम्मिलित हो । 

नौएडा एम्पलाईज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी कुशल पाल जी ने कहा कि सभी आगन्तुकों का स्वागत है । इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः 10.00 बजे हवन होगा तथा क्षेत्र के विभिन्न कलाकारों द्वारा देश भक्ति से संबधित उच्च स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा सभी के लिए प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी । 

संवाददाता सम्मेलन में एन0ई0ए0 अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन, महासचिव श्री वी0के0सेठ, वरि0 उपाध्यक्ष श्री धर्मवीर शर्मा, श्री मुकेश कक्कड, उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह, मौ0 इरशाद, राजेन्द्र जिंदल, कोषाध्यक्ष श्री शरद चन्द्र जैन, सह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, सचिव आलोक गुप्ता, श्री कमल कुमार, श्री राहुल नैययर, श्री राजन खुराना, श्री मयंक गुप्ता, श्री सह सचिव श्री गुरिन्द्र बंसल एवं नौएडा एम्पलाईज एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे ।