समस्या-समाधान और उत्पाद-बाजार की उपयुक्तता" पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित

 गलगोटियाज विश्वविद्यालय में "समस्या-समाधान और उत्पाद-बाजार उपयुक्तता सत्र" का सफलतापूर्वक आयोजन


गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।


गलगोटिया यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने "समस्या-समाधान और उत्पाद-बाजार की उपयुक्तता" पर एक दिवसीय सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस आयोजन में गलगोटिया विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और अन्य संस्थानों के यूजी, पीजी और पीएचडी के छात्रों सहित कुल 238 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन गलगोटिया विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो० डॉ० प्रीति बजाज ने किया। उन्होने आमंत्रित वक्ताओं का स्वागत करते हुए प्रतिभागियों को शुभकामना दी। आईआईसी के प्रभारी डॉ० गौरव कुमार ने लेखक और उद्योगपती प्रो० सुजीत सेनगुप्ता और चितकारा बिजनेस स्कूल, चितकारा विश्वविद्यालय की प्रोफेसर और सहायक डीन डॉ० रश्मि अग्रवाल का मुख्य अथिति के रूम में स्वागत किया। प्रथम सत्र के दौरान प्रो० सुजीत सेनगुप्ता ने उत्पाद बाजार में सहायक महत्वपूर्ण सोच, वित्तीय प्रक्षेपण, उत्पाद नीति, स्टार्ट-अप पद्धति और स्टार्ट-अप में विफलता से बचने के तरीके पर बात की। द्वितीय सत्र के दौरान डॉ० रश्मि अग्रवाल ने स्टार्टअप्स की विफलता, समस्या-समाधान और स्टार्ट-अप से होने वाले कचरे के बारे में बताया। इस दौरान प्रतिभागियों ने विषय से जुड़े हुए प्रश्न पूछे जिनका वक्ताओं ने संतोषजनक उत्तर दिए। अंत में कार्यक्रम के समन्वयक डॉ० गौरव कुमार ने सभी वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किये और धन्यवाद प्रस्ताव के साथ सत्र का समापन किया।