गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज ने वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता ब्रेनियर 2022 का आयोजन

 गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज ने वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता ब्रेनियर 2022 का आयोजन


किया। इस ओपन प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न 21 स्कूल और विश्वविद्यालयों से कुल 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों में 21 स्कूलों के साथ एचसीएल और इंफोसिस जैसी बडी कंपनीयों ने भी भाग लिया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 डाॅ0 प्रीति बजाज, प्रति कुलपति प्रो0 अवधेश कुमार, रजिस्ट्रार डॉ0 नितिन कुमार गौड और परीक्षा नियंत्रक डॉ अमिताभ भट्टाचार्य, स्टुडैंट वेलफेयर डीन प्रोफेसर एके जैन ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। ओपन श्रेणी में डीपीएस आर.के.पुरम के श्रेयस गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीबीयू के अभिमन्यु सिंह को द्वितीय और गलगोटिया विश्वविद्यालय के निखिल बरसवाल को तीसरा स्थान मिला। अंडर 12 वर्ग में माउंट कार्मेल स्कूल नई दिल्ली के जागृत मिश्रा ने प्रथम स्थान डीपीएस ग्रेटर नोएडा के अद्विक त्रिपाठी ने दूसरा स्थान और तीसरा स्थान डीपीएस के सार्थक त्रिपाठी को मिला। प्रतियोगिता की निर्णायक टीम में प्रोफेसर एके जैन, शैलेन्द्र बाजपेयी, प्रोफेसर दिव्या त्रिपाठी, प्रोफेसर अंजलि गुप्ता, प्रोफेसर पूजा अग्रवाल और विन्नी शर्मा थीं। प्रतियोगिता के आयोजन में फोरेंसिक साइंस डिवीजन के लवलीश गुप्ता,आदित्य रोशन, स्टूडैंट काउंसिल, कैम सर्कल और मैनेजमेंट टीम के छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Popular posts
भारत विकास परिषद "स्वर्णिम", नोएडा का अधिष्ठापन समारोह भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 12 नोएडा में धूमधाम से संपन्न हुआ
Image
अखिलेश यादव की दादी सुभद्रा देवी के शांति पाठ हवन कार्यक्रम में आहुति देकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित दी
Image
फोर्टिस नोएडा के डॉक्‍टरों ने सात वर्षीय उज्‍बे की बच्‍चे के मस्तिष्‍क से 4 से.मी. लंबे आकार का ट्यूमर निकाला
अग्रवाल मित्र मंडल ने एकादशी के दिन मीठे शरबत की छबील लगाकर हजारों को पानी पिलाया
Image
राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से सतेंद्र शर्मा और मुन्ना ओझा ने मुलाकात की
Image