७ दिवसीय ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रम का सफल समापन किया

नोएडा (अमन इंडिया)।  गलगोटियाज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लिबरल एजुकेशन के द्वारा जीन मोनेट मॉड्यूल, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के सहयोग से "सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान, समकालीन रुझान, परिप्रेक्ष्य और शिक्षाशास्त्र" विषय पर ७ दिवसीय ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रम का सफल समापन किया


गया । यह कार्यक्रम शोध छात्रों के विद्वानों एवं संकाय सदस्यों के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के समापन समारोह में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की नव नियुक्त कुलपति प्रो० (डॉ०) शांतिश्री डी. पंडित, गलगोटिया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० (डॉ०) प्रीति बजाज, डॉ शीतल शर्मा, जीन मोनेट मॉडल संयोजक व प्रोफेसर , जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। । 

मुख्य अथिति प्रो०(डॉ०) शांतिश्री पंडित ने अपने संबोधन में सामाजिक विज्ञान के विद्वानों के लिए इस तरह के कार्यक्रम के महत्व को विस्तार से बताया और कार्यक्रम को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए आयोजन टीम को बधाई दी। समकालीन समय में सामाजिक विज्ञान अनुसंधान की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में, जेएनयू उच्च शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार पर अधिक सहयोगी परियोजनाओं को प्रोत्साहित करेगा । गलगोटिया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो०(डॉ०) प्रीति बजाज ने प्रो० शांतिश्री पंडित को जेएनयू का कार्यभार संभालने पर बधाई देते हुए सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालयों में उदार शिक्षा के महत्व को प्रमुखता से रखना चाहिए । दोनों संस्था के प्रमुखों ने शैक्षणिक स्तर पर एक दूसरे के सहयोग में रुचि व्यक्त की। जेएनयू के जीन मोनेट केंद्र की समन्वयक डॉ० शीतल शर्मा ने गलगोटिया विश्वविद्यालय के साथ अकादमिक सहयोग शुरू करने के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर उन्नत यूरोपीय अध्ययन सर्टिफिकेट कोर्स प्रोग्राम की पेशकश की । इस ७ दिवसीय एफडीपी में जेएनयू यूरोपीय अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष प्रो० भास्वती सरकार, जीन मोनेट मॉड्यूल, जेएनयू की समन्वयक डॉ शीतल शर्मा, ज़ाकिर हुसैन शैक्षिक अध्ययन केंद्र, जेएनयू के प्रो० ध्रुव रैना, यूरोपीय अध्ययन परिषद कोलंबिया विश्वविद्यालय की डॉ० हेलेन डुक्रोस, जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के प्रो० सव्यसाची, मोनाश विश्वविद्यालय मलेशिया की डॉ० प्रीति रघुनाथ, एनबीयू से डॉ० अनुरिमा चंदा के साथ अन्य शिक्षाविदों ने सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान से संबंधित विविध क्षेत्रों एवं उभरती प्रवृत्तियों पर विचार-विमर्श किया । इसके अलावा इस कार्यक्रम में शिक्षा अनुसन्धान में काम आने वाले सांख्यिकीय सॉफ्टवेयर आर व एसपीएसएस का लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शैलेश कौशल व केआईईटी संसथान ग्रेटर नॉएडा के डॉ0 अमित अरोड़ा क्रमशः द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया । कार्यक्रम का समापन डॉ० मानसी सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया ।

Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी नोएडा ने रामलीला के मंचन के लिए कराया भूमि पूजन
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image