गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। गलगोटिया विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश की एनएसएस इकाई ने अंगदान जागरूकता विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया
। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मोहन फाउंडेशन नई दिल्ली की कार्यक्रम प्रबंधक डॉ० मुनीत कौर शाही थीं। मुख्य अथिति का स्वागत करते हुए उपकुलपति प्रो० पीके शर्मा ने अपने वक्तव्य में समाज में अंगदान के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ० मुनीत कौर शाही ने कहा कि आज समाज में अंग दान की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने ये भी बताया कि अंग दान कौन-कौन कर सकता है। कार्यक्रम में मस्तिष्क मृत्यु के सामान्य कारण, मस्तिष्क मृत्यु और कोमा के बीच अंतर, अंग दान के मिथक और तथ्य जैसे विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो० डॉ० प्रीति बजाज ने कार्यक्रम की प्रशंशा करते हुए आयोजन समिति को बधाई दी और कहा के समाज में अंगदान के प्रति जागरूकता के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की महती आवश्यकता है। इस दौरान एनएसएस इकाई के प्रमुख डॉ० ए राम पांडे, विभाग के सभी अध्यापक और स्वयंसेवक भी मौजूद रहे। अंत में प्रो० निरंजन कौशिक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।