*AAP एक विकल्प-जनता करे विश्वास, मुद्दों पर करे वोट-तब होगा यूपी का विकास : सभाजीत सिंह
*आम आदमी पार्टी ही यूपी की जनता को दे सकती खुशहाली : सभाजीत सिंह
*नोएडा विधानसभा के प्रत्याशी पंकज अवाना के लिए डोर टू डोर कैंपेन में AAP प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों को बांटे केजरीवाल गांरटी पत्र
नोएडा (अमन इंडिया)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथों में संभाल ली है। नोएडा विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी पंकज आवाना के समर्थन में डोर टू डोर कैंपेन किया । उनके साथ चुनाव प्रचार के दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बना। आम लोगों में भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और उनकी नीतियों व गारंटी जानने के उत्सुकता दिखाई दी। लोगों ने आम कार्यकर्ताओं की गारंटी जानी और उनके प्रत्याशियों को जिताने का आश्वसन भी दिया।
AAP प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने लोगों से पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की। प्रत्याशियों के समर्थन में होने वाली छोटी बैठकों में भी वो शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने सभाजीत सिंह लोगों से घर-घर जाकर मिले और पार्टी की नीतियों व केजरीवाल की ओर से सरकार बनने पर जनता को दी गई गारंटियां भी बताईं। इसके साथ ही जनता को वर्तमान और पूर्व की सरकारों में दिये गये घोखों से भी परिचित कराया। जनता को बताया कि उनके पास यूपी की खुशहाली के लिए आम आदमी पार्टी एक विकल्प के रूप में यूपी में आई है। उन्होंने जनता से आम आदमी पार्टी पर विश्वास करते हुए एक बार उनके प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोट देकर जिताने की अपील की।
*डोर टू डोर कम्पेन में मिला जनता का पूर्ण समर्थन*
- डोर टू डोर कम्पेन में पार्टी का नारे और झण्डे लेकर चल रहे कार्यकर्ता का आकर्षण जनता को अपनी ओर खींच रहा था।
- लोग खुद घरों से निकलकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से उनकी नीतियों को जानने के इच्छुक दिखाई दे रहे हैं
- लोग पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर खुश दिखाई दे रहे थे लोगों में एक आस दिखाई दे रही थी
- जनता सरकारों में मिले दुख, अपमान, पीड़ा को वे आप के कार्यकर्ताओं से साझा कर रहे थे। पार्टी कार्यकर्ता भी परिवार की सदस्य की तरह से जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को नोट करते जा रहे थे।
- एक अलग का सा माहौल लोगों में दिखाई दे रहा विश्वास बता रहा था कि यूपी में नई बयार छाने वाली है और आम आदमी पार्टी आने वाली है।
- प्रदेश अध्यक्ष में भी जोश देखने को मिला जनता से मिल रहे समर्थन को देखते हुए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अलग-अलग छोटी-छोटी टीमें बनाकर एक एक व्यक्ति तक अपनी बात पहुंचाने को कहा
- प्रदेश अध्यक्ष जनता से यही अपील करते दिखाई दिये कि यूपी में खुशहाली लानी है एक बार आम आदमी पार्टी को जिताकर लाइये
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने नोएडा प्रत्याशी पंकज अवाना और पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर 15 ,सेक्टर 16 मोटर मार्केट,सेक्टर 15 और 16 की झुग्गियों मेवाड़ मार्केट नयाबास गांव में डोर टू डोर कैंपेन कर पार्टी उम्मीदवार को जिताने की अपील की।
डोर टू डोर कैंपेन में पार्टी के उम्मीदवार नोएडा विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी पंकज अवाना पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वैशाली सिन्हा प्रदेश सचिव ओमवीर यादव नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति,जिला महासचिव संजीव निगम, चिकित्सा प्रकोष्ठ केजिलाध्यक्ष डॉक्टर बी पी सिंह ,शंकर चौधरी,राकेश अवाना कैलाश शर्मा ,गुड्डू यादव,कुलदीप कुमार,अंगेश कुमार ,डॉ अनूप गुप्ता, डॉ प्रशांत सांडिल्य,विजय श्रीवास्तव, अमर सिंह,राजू कुमार, चंद्रपाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।