इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी गरीब लोगों की मदद मे सबसे आगे :अनुरोध सक्सेना

नोएडा (अमन इंडिया)।  इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी द्वारा


विभिन्न स्थानों पर हाउस कीपिंग स्टाफ एवं गार्ड्स को लगभग 1800 मास्क का मुफ्त वितरण किया गया

इस वितरण का मुख्य मकसद ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को कोरोना के बारे में जागरूक करना था और उनको मास्क वितरण के द्वारा इससे बचने के लिए बताना था

संस्था की क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रमुख शिखा श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगो को कोरोना काल में संस्था द्वारा ज़्यादा से ज़्यादा से मदद करना है

पिछले वर्ष 2 अक्टूबर संस्था को कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने के लिए आज तक टीवी चैनल से Best NGO का अवार्ड देश के स्वास्थ्य मंत्री से मिला था 

इस वितरण के दौरान संस्था द्वारा अपार्टमेंट्स में भूमिका कार्यक्रम के बारे में भी लोगो को जागरूक किया और उनको स्वच्छ और बेहतर भोजन के बारे में बताया गया ताकि वो अपने जीवन में बेहतर एवं जैविक भोजन का इस्तेमाल कर सके