नोएडा(अमन इंडिया)। गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा के विज्ञान विभाग ने (विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार और अनुप्रयोग) विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
किया। इस आयोजन का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के सभी क्षेत्रों में अनुसंधान की गतिविधियों के लिए अंतःविषय के अवसर प्रदान करना और ज्ञान एवं नवीन विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक योजना प्रदान करना है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर (डॉ०) राजेश त्रिपाठी, एचओडी एप्लाइड साइंसेज और कार्यक्रम के समन्वयक के स्वागत अभीभाषण के साथ हुई। उन्होंने अपने व्यक्तव्य में आईसीआईएएसटी-2021 के उद्देश्यों और अपेक्षित परिणामों की व्याख्या की। इस सम्मलेन में देश विदेश के लगभग ५०० विद्वानों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से १४५ शोध पत्रों को चुना गया। अगले तीन दिनों तक चुने गए शिक्षक विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर चर्चा करते हुए अपने शोध पात्र को प्रस्तुत करेंगें। कॉलिज के निदेशक डॉ० बृजेश सिंह ने मुख्य अथिति बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय राजस्थान के संस्थापक कुलपति प्रोफेसर एच० डाॅ० चरण का पुष्प और स्मृति चिंह देकर स्वागत किया। प्रोफेसर बिपिन कुमार श्रीवास्तव ने डाॅ चरण के बारे मे विस्तार से बताया। डाॅ चरण ने सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कहा कि "विज्ञान और प्रौद्योगिकी" तकनीकी क्षेत्र के लोगों को एक मंच पर लाने का कार्य करता है। तथा मानव क्षमता को प्राप्त करने, समाज के एक समान विकास और राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने में शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अंत में सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे डाॅ० पदम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस दौरान विभाग के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।