शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) ने गलगोटियाज विश्वविद्यालय को नवाचार श्रेणी में ५ स्टार में से ४ स्टार दिये प्रो० डॉ० प्रीति बजाज ने टीम को बधाई

नोएडा(अमन इंडिया)।  एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) ने गलगोटियाज विश्वविद्यालय ग्रेटर नॉएडा को नवाचार श्रेणी में ५ स्टार में से ४ स्टार


की महत्वपूर्ण रेटिंग प्रदान की है। एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त समिति के द्वारा गलगोटियाज विश्वविद्यालय की इनोवेशन काउन्सिल २०२०-२१ का मूल्यांकन किया गया। वार्षिक इनोवेशन और शैक्षिक प्रदर्शन के आधार पर संस्थान को ५ में से ४ स्टार की रेटिंग मिली है। यह मूल्यांकन एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय के द्वारा देश के सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के वार्षिक प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। अच्छी स्टार रेटिंग पाने के लिए किसी भी संस्थान को अनेक मानकों पर पूर्ण रूप से खरा उतरना पड़ता है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी श्रीशांत शर्मा ने बताया कि अच्छी रेटिंग मिलने पर विश्वविद्यालय में ख़ुशी का माहौल है। विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो० डॉ० प्रीति बजाज ने विश्विद्यालय की इनोवेशन काउन्सिल के अध्यक्ष डॉ० गौरव कुमार और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि ५ स्टार में से ४ स्टार की रेटिंग मिलना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। विश्वविद्यालय के माननीय चांसलर सुनील गलगोटिया ने विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए एआईसीटीई, शिक्षा मंत्रालय और भारत सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है।