सांसद खेल स्पर्धा का शुभारम्भ करते : डॉ महेश शर्मा


नोएडा (अमन इंडिया)। जिले में दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन पर मुख्य अतिथि डॉ महेश शर्मा, सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार एवं दादरी विधायक  तेजपाल सिंह नागर ने मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम सूरजपुर ग्रेटर नॉएडा में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांसद ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री ने खेलो को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया का शुभारम्भ किया और प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री जी ने जनपदीय स्तर पर खेलों को प्रारम्भ किया | खेल शरीर को निरोग रखने का एक अच्छा उपाय है तथा खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए मेडल के साथ साथ सांसद जी ने अपनी तरफ से जनपद में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले खिलाड़ियों को धनराशि देने घोषणा की | जिससे खेल क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे | सांसद खेल स्पर्धा में कबड्डी, वालीबाल, दौड़, खो-खो प्रारब्ध हुई । माननीय सांसद ने बच्चो के बीच में अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा की आप अपने मजबूत इच्छा शांति से कुछ भी कर सकते है आप खेल खेल में जीते तो हीरो कहलायेंगे और अगर हार भी गए तो अपने अनुभव के आधार पर दूसरों को गुर सिखलायेंगे और अगली बार प्रतियोगिता में विजय पाने के लिए मेहनत करेंगे | जनपद के आये हुए (महिला एवं पुरुष वर्ग ) सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाये दी |  


महिला वर्ग कबड्डी के खिलाड़ियों के साथ टॉस करके खेल की शुरुआत की और सभी खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की | 


दौड़ के दोनों वर्ग (महिला एवं पुरुष) खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और झंडी दिखाकर शुभारभ किया     


इस मौके पर दादरी विधायक  तेजपाल सिंह नागर, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली , अल्पेश गर्ग , चमन अवाना ,चैनपाल जी , मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह , जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री ऋषि कुमार , जिला उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर , मंच सञ्चालक बाल चंद नागर तथा सभी प्रतिभावान खिलाडी भी उपस्थित रहें |