मानव संसाधन विकास और शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) ने गलगोटियाज विश्वविद्यालय ग्रेटर नॉएडा दूसरा स्थान

 गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। मानव संसाधन विकास और शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) ने गलगोटियाज विश्वविद्यालय ग्रेटर नॉएडा


को नवाचार में उपलब्धियों के आधार पर अटल रैंकिग में प्रावेट एवं डीम्ड यूनिवर्सिटी की श्रेणी के तहत उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्रदान करते हुए "उत्कृष्ट बैंड" में सूचीबद्ध किया है। विदित हो कि यह नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग (आरिया) मानव संसाधन विकास और शिक्षा मंत्रालय के द्वारा वर्ष 2018 में माइंड सेट डेवलपमेंट, टीचिंग एंड लर्निंग, इंफ्राटेक्चर एंड फैसेलिटीज, इनोवेशन डवलपमेंट, स्टार्टअप इस्टैब्लिस्ट, कोलेबरेशन एंड इन्वेस्मेंट, आईपी एंड कमर्सियलाईजेशन, एक्सपेंसिज एंड रेवेन्यू और इनटिटिवेस ऑफ़ एमओई जैसे 9 मापदंडो के आधार पर शुरू की गयी थी। यह रैंकिंग देश के सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को स्टार्टप फंडिंग, इनोवेशन, वेन्चर, पेटेंट फाईलिंग, पब्लिशिंग, रेवेन्यू जनरेशन, इंडस्ट्री कोलेबरेशन, आदि के वार्षिक प्रदर्शन के आधार पर दी जाती है। अच्छी रेटिंग पाने के लिए किसी भी संस्थान को अनेक मानकों पर पूर्ण रूप से खरा उतरना पड़ता है। विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो0 डाॅ0 प्रीति बजाज ने कहा कि रेटिंग मिलने पर विश्वविद्यालय में ख़ुशी का माहौल है और हम इनोवेशन स्तर पर और अच्छा कार्य करते हुए अगली रैकिंग में उच्चतम प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने विश्वविद्यालय इनोवेशन काउन्सिल के अध्यक्ष और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान को अच्छी रैटिंग मिलना गौरव की बात है। विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति सुनील गलगोटिया ने इस उपलब्धि के लिये विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को बधाई दी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) के प्रति आभार प्रकट किया।विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी श्रीशांत शर्मा ने बताया कि हाल ही में विश्वविद्यालय को इनोवेशन में अच्छे प्रदर्शन के लिये एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय ने 5 स्टार में से 4 स्टार प्रदान किये थे।