फेलिक्स अस्पताल के चैयरमेन डॉ डीके गुप्ता व रश्मि गुप्ता व अन्य डॉक्टर्स के लिए 2021मे मिली बहुत उपलब्धियां

 देश भर में नयी साल के स्वागत जश्न के साथ कोरोना वारियर्स की प्रशंशा


नोएडा(अमन इंडिया)। देश भर में नयी साल का जश्न चल रहा है , इसी के साथ लोग पुरानी साल की कड़वी यादों को भूल जाना चाहते है | देश के हर नागरिक के मन में उन कोरोना वारियर्स के लिए भावपूर्ण श्रदांजलि है जो हमारे बीच नहीं रहे | उन लोगों को दिल से शुक्रिया जिन लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए हमें जिन्दा रखा |

फेलिक्स अस्पताल के चैयरमेन डॉ डीके गुप्ता व रश्मि गुप्ता व अन्य डॉक्टर्स को मीडिया जगत ने किया सम्मानित


फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ डीके गुप्ता व डॉ रश्मि गुप्ता को कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए गुरुवार को एबीपी न्यूज, दैनिक जागरण, रोटरी क्लब एवं फिक्की की तरफ से सम्मान मिल चुका है । डॉ डीके गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल के दौरान फ्रंट लाइन वर्कर्स ने बिना जान की परवाह किए हुए देश को इस महामारी से निजात दिलायी। अस्पताल ने जनता तक हर संभव मदद पहुंचाई। कोरोना से लड़ने के सभी मापदंडों समझाते हुए टेस्टिंग से लेकर, कांट्रैक्ट ट्रेसिंग, मेडिकल किट घर पहुंचना, होम आइसोलेशन, टेली कंसल्टेशन और मरीजों के घर तक ऑक्सीजन पहुंचाने और 24X7 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर एवं 24X7 ड्राइव थ्रू की शुरुआत कर देश को इस महामारी से बचाने में प्रयास किए। नोएडा में देश का पहला 24X7 ड्राइव-थ्रू कोविड टीकाकरण केंद्र। दो लाख से अधिक टीकाकरण हुए। पुलिस, सेना और फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं को मुफ्त कोविड टीकाकरण प्रदान किया। कोविड रोगियों को फ्री ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और घरेलू देखभाल प्रदान कर कोविड मरीजों को फ्री एम्बुलेंस सेवा प्रदान की। घर-घर फ्री नर्सिंग एवं मेडिकल सुविधा पहुंचाई। फ्री टेली कंसल्टेशन फ्रंट लाइन वर्कर को मुफ्त पीपीई किट और कोरोना किट वितरण। स्कूलों, गांवों, सोसायटी और कॉरपोरेट संगठनों में 200 प्लस से अधिक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, स्वास्थ्य वार्ता और अन्य कल्याण गतिविधियों का आयोजन किया। फेलिक्स अस्पताल की ओर से लोगों को लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना ही लक्ष्य है। इसके लिए अस्पताल को पूर्व में भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है।