अध्यक्ष धीरज और गिरजा सिंह ने विधायक को बताई सेक्टर15 की समस्या

 सेक्टर 15 की सभी समस्याओं का जल्द किया जाएगा निवारण :विधायक



 सेक्टर 15 एनआरडब्लूए के द्वारा नोएडा के विधायक पंकज सिंह का जनसंवाद कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी सेक्टर वासियों ने विधायक का स्वागत किया । 

सेक्टर 15 के अध्यक्ष धीरज कुमार ने विधायक को बताया कि सेक्टर 15 के कम्युनिटी सेंटर को दोबारा से बनाने मांग की क्योंकि सेक्टर 15 का कम्युनिटी सेंटर आज भी टिन शेड का बना हुआ है और सेक्टर 15 सबसे पुराने सेक्टरों में एक है जिस वजह से कम्युनिटी सेंटर को दुबारा बनाया जाए।

सेक्टर 15 में नई सीवर लाइन डलवाने की मांग क्योंकि पूरे सेक्टर मे पानी भरने की बहुत बडी समस्या है।

सेक्टर में बच्चों के खेलने कूदने के लिए कोई जगह नहीं है।

पूर्व अध्यक्ष गिरजा सिंह ने कहा कि सेक्टर में बच्चों को खेल के लिए क्रीडा स्थल की जगह दी जाए।पार्किंग की मांग और सेक्टर में लंबित कार्यों से अवगत कराया गया । जिन्हें प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष विधायक द्वारा बहुत जल्द पूर्ण कराने का आश्वासन भी दिया गया।

 कार्यक्रम का संचालन सुबोध जैन ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनपी सिंह ,सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरजा सिंह ,पूर्व अध्यक्ष राजकुमार बंसल ,डिंपल आनंद ,चमन अवाना , उपस्थित रहे।

विधायक पंकज सिंह ने प्राधिकरण के सभी डिपार्टमेंट के अधिकारियों को सेक्टर की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए कहा ।

 इस अवसर पर धीरज कुमार अध्यक्ष आरडब्लूए सेक्टर 15,

श्रीमती गिरिजा सिंह उपाध्यक्ष भाजपा जिला कमेटी,एन पी सिंह अध्यक्ष डीडी आरडब्लू संस्था,लोकेश कश्यप मंडल अध्यक्ष भाजपा,महेश जिंदल महासचिव आरडब्लूए सेक्टर 15,वीरेंद्र सिंह तोमर सदस्य आरडब्लूए,पूर्व अध्यक्ष एसएन मिश्रा ,मीरा बीस्ट सदस्य आरडब्लूए,के एल नारंग सदस्य आरडब्लूए

वीरेंद्र मलिक अध्यक्ष सीनियर सिटीजन आरडब्लूए सेक्टर 15,बिजेंद्र सिंह भाटी, देवेन्द्र शर्मा ,अशोक कुमार, रवि कुमार,सुधीर वालिया , सुरेंद्र सिंह नेगी, और भारी संख्या में सेक्टर वासी मोजूद थे।