मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव एवं नोएडा विधानसभा से भावी प्रत्याशी मोहम्मद नौशाद अल्वी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया

 भारत के 13 राज्यों से इंडीयन कॉम्बैट बॉक्सिंग लीग का सफल आयोजन ग्रेटर नॉएडा मलकपूर स्पोर्ट्स स्टेडीयम में हुआ : मोहम्मद नौशाद

नोएडा(अमन इंडिया)।  मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में indian Combet leauge द्वारा बॉक्सिंग का नेशनल टूर्नामेंट कराया गया इस टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक डॉ श्री जगजीवन राम जी रहे और मुख्य अतिथि यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं नोएडा विधानसभा से भावी प्रत्याशी जनाब मोहम्मद नौशाद अल्वी


जी रहे 

  नौशाद साहब ने वहाँ खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा मैं आपको बधाई देना चाहता हु कि आपने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उन को प्रोत्साहित करने के लिए आप आगे आए और इस तरह का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आपके द्वारा कराया गया Indian combat League का यह कार्यक्रम सराहनीय योग्य है हालांकि, खेलकुद निश्चित रूप से मज़ेदार, आनंद और मनोरंजन से भरे होते हैं, परन्तु यह सभी को फिट रहने, अच्छी सहनशक्ति बनाये रखने में भी सहायता करता हैं। इसका मुख्य उद्देश्य जीवन के खराब परिस्थिति में भी कठिनाइयों का सामना करने के लिए तैयार करना होता है। साथ रहे नॉएडा लोहिया वाहिनी उपाध्यक्ष व प्रवक्ता नूर हसन जी ने कहा मुक्केबाजी में भारत आज अग्रणी है। भारत ने बॉक्सिंग में (सन 2008 के ओलंपिक में 2012 और 2020) कांस्य पदक जीता था। भारत के खिलाड़ी, यदि इसी प्रकार लगन एवं उत्साह से खेलते रहे, तो निश्चय ही अगले ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक अवश्य जीतेंगे।

दोस्तों, जो व्यक्ति स्पोर्टस या खेल में सक्रिय रूप से भाग लेता है तो वह शारीरिक और और मानसिक विकास में अन्य व्यक्तियों से ज्यादा अच्छा होगा। जब हम लोग नियमित रूप से खेलते है तो हमारा मष्तिस्क तनाव रहित रहेगा, जिससे हमारे शरीर में सुस्ती नही रहेगी। इससे हमारा शारीरिक व मानसिक संतुलन बना रहता है और हमारे व्यक्तित्व, आत्मविश्वास के विकास में मदद करता है। साथ में रहे अच्छें मियाँ जिला उपाध्यक्ष अल्पशंक्यक सभा, नूर हसन जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी व प्रवक्ता, गुलज़ार अल्वी जी यूथ ब्रिगेड उपाध्यक्ष विधानसभा,

निसार अहमद सैफी विधानसभा उपाध्यक्ष युवा जन सभा सभा मौजूद रहे.


Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर 62 में भूमिपूजन हुआ संपन्न
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image