फेलिक्स अस्पताल ने केक काट कर मनाया वर्ल्ड रेडियोलोजी डे



नोएडा(अमन इंडिया)।  एक्स-विकिरण, या एक्स-रे की खोज के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 8 नवंबर को विश्व रेडियोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाता है। जर्मन वैज्ञानिक विल्हेम कोनराड रोंटजेन (Wilhelm Conrad Rontgen) ने यह खोज की थी. विल्हेम को साल 1901 में नोबेल पुरस्कारों की शुरुआत के समय अपनी इस खोज के लिए फिजिक्स में पहला नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया गया था | फेलिक्स अस्पताल ने इस विभाग को सम्मान देने के लिए केक काट कर टीम का उत्साह बढ़ाया |

इस दिवस (Radiology Day) को मनाने का प्रमुख कारण लोगों में रेडिग्राफिक इमेजिंग और थैरेपी को लेकर जागरूकता का प्रसार करना है. असल में रेडिग्राफी के कारण ही आज कई बीमारियों की समय पर पहचान (Diagnosis of Disease) हो जाती है, जिससे उनका इलाज (Treatment) आसान हो जाता है. इस दिन को रेडियोग्राफी में करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए भी खास माना जाता है |

प्रथम रेडियोलॉजी डे

पहला वर्ल्ड रेडियोग्राफी डे साल 2012 में मनाया गया था. इसके लिए यूरोपियन सोसाइटी ऑफ रेडियोलॉजी, रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका और अमेरिकन कॉलेज ऑफ रेडियोलॉजी ने साथ आकर इस इनिशिएटिव को आगे बढ़ाया. इससे पहले यूरोपियन सोसाइटी ऑफ रेडियोलॉजी ने 10 फरवरी 2011 को यूरोपियन डे ऑफ रेडियोलॉजी मनाया था. 10 फरवरी को इसलिए चुना गया था, क्योंकि 10 फरवरी 1923 को ही रेडियोग्राफी की खोज करने वाले जर्मन वैज्ञानिक (Father of Radiology) विल्हेम कोनराड रोंटजेन (Wilhelm Conrad Rontgen) का निधन हुआ था.