फेलिक्स अस्पताल की ओर से यातायात माह के दौरान निशुल्क: स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हु

 स्वास्थ्य जांच में यातायात पुलिसकर्मी मधुमेह व उच्च रक्तचाप का शिकार मिले


नोएडा (अमन इंडिया)। सेक्टर-14 ए स्थित यातायात कार्यालय में  फेलिक्स अस्पताल की ओर से यातायात माह के दौरान निशुल्क: स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हु

आ। शिविर में 52 यातायात पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें कई पुलिसकर्मी मधुमेह, उच्च रक्तचाप व हेडेक का शिकार मिले है।

फेलिक्स अस्पताल के डॉक्टर डीके गुप्ता ने बताया कि
शारीरिक व्यायाम के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित व्यायाम जरूरी है। यह आपको मधुमेह को रोकने में भी मदद कर सकता है। व्यायाम कोशिकाओं के इंसुलिन संवेदनशीलता को कंट्रोल करता है। नियमित रूप से व्यायाम करें, आप साधारण व्यायाम से शुरुआत कर सकते हैं। उच्च रक्तचाप व मधुमेह के शिकार पुलिसकर्मियों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि कोरोना संक्रमण ऐसे लोगों को जल्द अपनी चपेट में लेता है। उच्च रक्तचाप शरीर के दूसरे अंगों को भी प्रभावित करता है। रक्तचाप होने पर सिरदर्द से लेकर धुंधली दृष्टि, दौरा पड़ना, सीने में दर्द, सांस की तकलीफ बढ़ना, नाक से खून बहना आदि जैसे लक्षण दिखते हैं। उच्च रक्तचाप को सही खानपान, नियमित व्यायाम के जरिये ही नियंत्रित किया जा सकता है। उच्च रक्तचाप मधुमेह का भी कारण बनता है। आजकल की भागदौड़ में जहां ड्यूटी करने का तनाव है। वहीं यातायात पुलिस ज्यादा समय तक ड्यूटी करने और वायु प्रदूषण से भी जूझ रहे है। ऐसे में कोई भी ड्यूटी तब सही से कर पाएगा। जब वो पूरी तरीके से स्वस्थ हो। जांच में जनरल फिजिशियन, हड्डी के डॉक्टर , शुगर, रक्तचाप , ऑक्सीजन लेवल, बीएमआई आदि की जांच की गई। साथ ही डॉक्टर्स द्वारा स्वास्थ्य रहने के बारे में भी बताया गया।
इस मौके पर फेलिक्स हॉस्पिटल से रोहित खन्ना, पंकज माथुर , डॉक्टरों की टीम, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह, रविन्द्र वशिष्ठ, जयेंद्र गंगवार, बलवीर सिंह, हेलमेट मैन राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में सेवन एक्स वेलफेयर टीम और ग्लोबल फॉउंडेशन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ डीके गुप्ता ने बताया कि आगामी दिनों में सेक्टर-37 बस स्टॉप और सेक्टर-62 पर निशुल्क: जांच शिविर लगाकर आमजन, ड्रावर्स, दुकानदार आदि को लाभान्वित किया जाएगा।