फेलिक्स अस्पताल के चैयरमेन डॉ डीके गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

 डॉ. डी.के. गुप्ता ने की सुरक्षित दीपावली मनाने की अपील


नोएडा (अमन इंडिया)। सेक्टर 77 एक्सप्रेस जेनिथ में अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दवात फेस्टिवल ऑफ लाइट नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया । मुख्य अतिथि फेलिक्स अस्पताल के चैयरमेन डॉ डीके गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया


गया।

कार्यक्रम में में बताया गया कि बच्चों को अकेले पटाखे जलाने के लिए न भेजें। बच्चों को तीर कमान से खेलने के लिए मना करें क्योंकि उससे आंखों में चोट लगने का खतरा बहुत अधिक रहता है। दीपावली के समय आखों में कट, सुपरफिशियल एब्रेशन, ग्लोब इंज्यूरी, केमिकल एण्ड थर्मल बर्न हो सकता है। पीड़ित को आंखों में दर्द, लाल होना, सूजन, जलन, आंख खोलने और बंद करने में परेशानी या फिर दिखाई न देना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।


पटाखे जलाते समय रखें इन बातों का ख्याल

पटाखों को दूर से ही जलाएं।

पटाखों के एकदम नजदीक न जाएं खासकर अपने चेहरे को तो बहुत ही दूर रखें।

निकट से आग लगाने पर बारूद सीधे आंख में घुस जाता हैं।

अगर कोई पटाखा न फूटे तो उसके पास जाकर उसे हाथ से न छुएं। हो सकता है कि वो पटाखा आप के हाथ में ही फट जाए।

पटाखे जलाते समय सूती कपड़े ही पहनें।

अधिक ढीले-ढाले कपड़े न पहनें।

बाल्टी में पानी रखे पटाखे जलाते समय किसी भी इमरजेंसी के लिए एक बाल्टी में पानी भरकर तैयार रखें। साथ ही एक गीला कपड़ा भी अपने पास रखें ताकि पटाखे की कोई चिंगारी आदि लगने पर आप उससे तुरंत मल सकें।

कार्यक्रम में बच्चों के लिए कई प्रकार के गेम्स, लाइव बैंड, डांस, शोपिंग एवं रेड कारपेट का आयोजन किया गया। डॉ डीके गुप्ता ने कहा दीपावली बुराइयों के अंत का त्यौहार है। दीपोत्सव का मतलब दीप प्रज्वलित कर बुराई का अंत कर रोशनी फैलाना है। उन्होंने कहा की हम सबने साथ मिल कर कोरोना को हराया और अब डेंगू को हरा रहे हैं। कोरोना पर विजय पाकर हमने बुराई पर एक बार फिर से जीत हासिल की है। इसमें सिर्फ डॉक्टर का योगदान नहीं है । इसमें भारत के हर नागरिक की हिस्सेदारी है। अगर हम सब साथ है तो हर बुराई पर जीत हासिल कर सकते है।