नोएडा अथॉरिटी के सीईओ को ट्वीट का लिया तुरंत संज्ञान

 नोएडा(अमन इंडिया)। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा आज बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ को ट्वीट किया गया और बताया गया किस तरीके से फ्लाईओवर के कारण जो रोड का डायवर्शन किया गया है l इससे सेक्टर 48 में रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है l सांस लेना दूभर हो गया है l संबंधित अधिकारी पानी का छिड़काव नहीं करवा रहे l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि बहुत अधिक मिट्टी उड़ने के कारण यहां रहने वाला हर नागरिक परेशान है ,क्योंकि मेन रोड पर फ्लाईओवर का काम चल रहा है और सभी साधन सेक्टर 48 में से होकर जा रहे हैं l संबंधित अधिकारी हर रोज पानी का छिड़काव नहीं करवा रहे हैं l आज इसकी शिकायत ट्वीट के माध्यम से नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ऋतु महेश्वरी ,गौतम बुध नगर के सांसद महेश शर्मा से की गई l ट्वीट करने के 5 मिनट बाद पानी का छिड़काव होना शुरू हो गया l व्यापार मंडल द्वारा गौतम बुध नगर के सांसद शर्मा नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु महेश्वरी का धन्यवाद किया गया l