दिल्ली सरकार कर रही है जनता से जुड़े काम: डॉ बी पी सिंह

नोएडा(अमन इंडिया)। 


आम आदमी पार्टी ने जेजे विंग का गठन किया ।नोएडा के सेक्टर 15 व 16 के जेजे कॉलोनी के निवासियों की एक मीटिंग नोएडा विधानसभा के अध्यक्ष नितिन प्रजापति के नेतृत्व में सेक्टर 15 में आयोजित की गई जिसमे जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने जुनैदा खातून को जेजे विंग का अध्यक्ष और रेहाना खातून को सचिव मनोनीत किया।

     जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि जेजे विंग के गठन से आम आदमी पार्टी को और मजबूती मिलेंगे तथा उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर सभी को दिल्ली जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर मौजूद चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह ने लोगो को दिल्ली सरकार के कार्यो के बारे में लोगो को बताया।।       

     जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि आज जेजे विंग में अस्मिता खातून को अल्पसंख्यक अध्यक्ष सहजादी खातून को युवा अध्यक्ष,अंजू प्रजापति को उपाध्यक्ष, नयाबांस जोन में सिंधु कुमार सिंह को अध्यक्ष और सुनीता चौहान को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी


Popular posts
संयुक्त किसान मोर्चा ने पुलिस कमिश्नर से मीटिंग कर 10% प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून के मुद्दे पर वार्ता की
Image
नोएडा पंजाबी एकता समिति ने बहुत धूमधाम से से छेवरोन सेक्टर 51में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लोहड़ी जलाई
Image
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला में पिडियाट्रिक कैंसर से पीड़ित 6-वर्षीय उज़्बेकी बच्चे की पहली सफल किडनी ऑटो-ट्रांसप्लांट सर्जरी की
Image
फोर्टिस सी-डॉक हॉस्पीटल फॉर डायबिटी एंड साइंसेज और एम्स ने भारतीय आबादी में मोटापे की नई परिभाषा जारी की
सुंदर भाटी अब आने वाले दिल्ली के चुनाव में कितना असर डालेगा
Image