श्रम विभाग के तत्वाधान में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह का आयोजन

 गौतम बुद्ध नगर(अमन इंडिया)।


गौतम बुद्ध नगर से श्रम विभाग के तत्वाधान में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह का आयोजन संपन्न श्रम कल्याण परिषद के  अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग को राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार भारत की एकता एवं अखण्ता के प्रतीत आधुनिक भारत के निर्माता एवं महान स्वतन्त्रता सेनानी भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती जो राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में नोएडा इण्टरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (एन०ई०ए० ) सेक्टर-06, नोएडा के सभागार में श्रम विभाग गौतमबुद्धनगर के तत्वाधान में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि अध्यक्ष / राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद माननीय पंडित सुनील भराला जी उपस्थित हुए तथा श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा श्रमिक सहायकता योजना, गनेश शंकर विधार्थी पुरुस्कार श्रमिक योजना, ज्योतिबा फुल कन्यादान श्रमिक योजना, राजा हरिशचन्द्र मृतक आश्रित श्रमिक सहायता योजना, दत्तो पंत ठेंगडी मृतक अंत्येष्टि श्रमिक सहायता योजना, चेतन चौहान कीडा श्रमिक सहायता योजना महादेवी वर्मा पुस्तक कय श्रमिक सहायता योजना एवं श्रवण कुमार प्रयर्टन श्रमिक सहायता योजना पर प्रकाश सेवायोजक एवं श्रमिकों को लाभ दिलाये जाने के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही असंगठितों श्रमिकों के सम्बन्ध में ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से श्रमिक पंजीयन कराये जाने एवं श्रमिकों को बीमा एवं निशुल्क उपचार सुविधा दिलाये जाने के सम्बन्ध में श्रमिकों को अवगत कराया गया । निर्माण श्रमिकों के हितार्थ चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु पंजीयन उपरान्त अपना आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं पर विस्तृत चर्चा की गयी। उप श्रम आयुक्त, गौतमबुद्धनगर द्वारा माननीय अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश का स्वागत अभिनन्दन करते हुए श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित अनुज पान्डेय, विनोद शर्मा एवं सुरेन्द्र प्रजापति द्वारा भी अपने-अपने विचार रखे गये। माननीय अध्यक्ष / राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद माननीय पंडित सुनील भराला द्वारा प्रेस वार्ता कर सभी पत्रकार / मीडियाँ बन्धुओं से रूबरू होकर श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए सरकार की महत्वाकांशी योजनाओं से आम जनता में विश्वास पैदा करने एवं सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के बल पर सरकार अग्रेसर है। अन्त में सहायक श्रम आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा माननीय अध्यक्ष राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद माननीय पंडित सुनील भराला जी एवं नोएडा इण्टरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (एन0ई0), श्रमिक ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों पत्रकार मीडियाँ बन्धुओं एवं उपस्थित सेवायोजको एवं श्रमिकों को सहृदया से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया ।