गौतम बुद्ध नगर(अमन इंडिया)। ग्रेटर नोएडा स्थित ग्रेनो स्पीड स्केटिंग क्लब के इंटरनेशनल ट्रैक पर उत्तर प्रदेश रोलर सपोर्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में दिनांक ११नोवेम्बर से १४ नोवेम्बर तक उत्तर प्रदेश स्केटिंग चैम्पीयन्शिप का आयोजन किया
जा रहा है इस चैम्पीयन्शिप में २२ ज़िले के लगभग ५०० खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं चैम्पीयन्शिप का शुभारंभ ११ नोवेम्बर को धर्मेंद्र सिंह राठोर सह सचिव रोलर स्केटिंग फ़ेडेरेशअन ओफ़ इंडिया के करकमलों द्वारा किया गया, इस दौरान उत्तर प्रदेश रोलर सपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी, संदीप भटनागर, विजय गडरू एवं ग्रेनो क्लब के जितेंद्र सिंह, राजकुमार चौहान, नवनीत चौहान, मयंक तेवतिया, अजय वांचू एवं स्थानीय कोच देव कौशिक जी उपश्थित रहे।