प्रियंका गांधी हर वर्ग विशेष की आवाज बुलंद करने मे सबसे आगे:रामकुमार तंवर



सर्व समाज व सभी वर्गों को साथ लेकर करेंगे महानगर कांग्रेस को मजबूत: रामकुमार तंवर 

नोएडा (अमन इंडिया)। नव निर्वाचित नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने अध्य्क्ष बनने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया।बैठक की अद्यक्षता एस के एस राणा  ने और संचालन ललित अवाना ने किया।

बैठक के दो मुख्य बिन्दु रहे जिसमे की टिकट के दावेदारी पेश कर रहे नेताओ से चुनावी चर्चा और कमेटी बनाने के लिए सभी का सहयोग लेने पर चर्चा हुई।बैठक के दौरान महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  लगातार प्रदेश की जनता के लिए संघर्ष कर रही है,प्रियंका गांधी हर वर्ग विशेष की आवाज बुलंद करने का काम कर


रही है।

हाल ही मैं आगरा मैं बाल्मीकि समाज के युवक की थाने हुई मौत के लिए भी कांग्रेस महासचिव ने आगरा जाकर युवक के परिवार वालो से मुलाकात की और हरसंभव मदद देने का वादा किया।

महिलाओं को उत्तर प्रदेश मे 40% टिकट देने के ऐलान से भी महिलाओं को मजबूती मिलेगी औऱ सक्रिय राजनीति मे महिलाओं को आगे आने का मौका मिलेगा,

कांग्रेस महासचिव सड़क पर संघर्ष कर सकती है तो पार्टी का हर कार्यकर्ता को मजबूती से पार्टी के लिए काम करना होगा।

विधानसभा स्तर पर ऐसी टीम बनाई जाएगी जो लगातार आम जनता की आवाज बुलंद करने का काम करेगी और प्रियंका गांधी जी को मजबूती देने का काम करती रहेगी।

महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि आने वाले चुनावों के लिए हमे मजबूती लड़ना है और महानगर के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता दिखानी होगी।महानगर कांग्रेस एक परिवार की तरह है जिसमे की सभी सदस्यों को साथ लेकर ही कांग्रेस परिवार को आगे मज़बूत किया जा सकता है।

बैठक मे आए सभी सम्मानित साथियों ने अपने अपने सुझाव दिए कि किस माध्यम से पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाए।बैठक मे प्रदेश सचिव राजेन्द्र अवाना जी,पीसीसी देवेंद्र भाटी,अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव लियाकत चौधरी जी,जितेंद्र अंबावत जी,अनिल यादव जी,व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अभिषेक जैन जी,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष दानिश सेफी जी,पिछड़ा वर्ग अध्य्क्ष अमित यादव जी,सेवादल अध्य्क्ष अनुपम ओबरॉय जी,पूर्व संगठन मंत्री ललित अवाना जी, पीसीसी अशोक शर्मा जी,पीसीसी सतेंदर शर्मा जी,सोविन्दर अवाना जी,मधुराज जी,गौरव खंडेलवाल जी,आर के प्रथम जी,गौरव माथुर जी,सोनू खारी जी,हरेंद्र शर्मा जी,रामकुमार शर्मा जी,इंदरजीत तिवारी जी,शाकिर सेफी जी,सोशल मीडिया प्रदेश को कॉर्डिनेटर रवि माथुर जी मौजूद रहे।