डीएम सुहास एल वाई ने ऑनलाइन बैठक मे जनपद के अधिकारियों को प्रदूषण को कम करने के लिए दिशा निर्देश

गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। गौतम बुद्ध नगर से जनपद के प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर, डीएम सुहास एल वाई ने ऑनलाइन बैठक करते हुए जनपद के प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से दिए आवश्यक दिशा निर्देश



डस्ट पोलूशन को लेकर विभागीय अधिकारियों के द्वारा संचालित किया जाए अभियान एनजीटी एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों का अक्षर से पालन कराया सुनिश्चित जनपद में आगजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के द्वारा किए जाएं विशेष प्रयास परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी गण वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण को लेकर नियमित स्तर पर संचालित करें ड्राइव जनपद में वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण एवं प्रदूषण को जनपद में कम करने तथा एनजीटी एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मानको का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने जिला पर्यावरण समिति की ऑनलाइन बैठक करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर उसे अंतिम रूप प्रदान करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर औद्योगिक क्षेत्र होने तथा अधिक यातायात होने की दृष्टि से पर्यावरण को लेकर अत्यंत संवेदनशील जनपद है। सभी संबंधित विभागीय अधिकारी गण इस मंशा को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने विभाग की कार्य योजना प्रदूषण कम करने के संबंध में विस्तृत रूप से तैयार कर उसे अंतिम रूप प्रदान करें ताकि पूरे जनपद में एनजीटी के नियमों एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों का अक्षर से पालन सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सभी प्राधिकरण के अधिकारी गण का आह्वान करते हुए कहा कि दीपावली से पूर्व सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर जनपद में जहां जहां पर निर्माण साइट संचालित हैं वहां वहां पर प्रदूषण नियंत्रण करने के उद्देश्य से सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार परिवहन विभाग एवं पुलिस यातायात विभाग के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण को कंट्रोल करने के उद्देश्य से निरंतर स्तर पर संयुक्त ड्राइव संचालित कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करें ताकि जनपद का वायु प्रदूषण मानकों के अनुरूप कायम रहे। उन्होंने जनपद में आगजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कृषि विभाग, प्राधिकरण एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को विशेष प्रयास करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। सभी अधिकारियों के द्वारा ऐसे प्रयास सुनिश्चित किए जाएं कि जनपद में कहीं पर भी किसी किसान के द्वारा अपने खेतों में पराली जलाने की घटनाएं एवं नगर क्षेत्रों में कूड़ा आदि जलाने की घटनाएं घटित न होने पाए। उन्होंने कहा कि जनपद के डस्ट प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के समीर एप का जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि जनपद के डस्ट प्रदूषण पर मानकों के अनुरूप अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि जनपद में वेटलैंड को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के तालाबों की सूचना शासन को प्रेषित किया जाना प्रस्तावित है। सभी उप जिला अधिकारी गण एवं संबंधित विभाग के अधिकारी गण तालाबों की सूचना तत्काल प्रभाव से वन विभाग को उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का संचालन डीएफओ पीके श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। ऑनलाइन बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डीसीपी यातायात गणेश शाह, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड अधिकारी उत्सव शर्मा, प्राधिकरणों के संबंधित अधिकारीगण, सहायक परिवहन अधिकारी एके पांडे तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।