नवनियुक्त नोएडा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर का डी एन डी जोरदार स्वागत


नोएडा (अमन इंडिया)। नवनियुक्त नोएडा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष  राम कुमार तंवर


का स्वागत सम्मान कार्यक्रम डीएनडी पर किया गया जिसमें की कार्यकर्ताओं ने जोरदार एकता की मिसाल कायम करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत किया डीएनडी पर लगभग 300 से ज्यादा गाड़ियां आई किसने की सैकड़ों की संख्या में स्वागत करने के लिए कॉन्ग्रेस के सम्मानित साथी तत्पर दिखाई दिए


स्वागत समारोह के अवसर पर नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर ने बताया हर वर्ग हर समाज को लेकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जाएगा और आने वाले समय में एक-एक कार्यकर्ता को जोड़ा जाएगा बुजुर्ग युवा सभी का तालमेल करके नई कमेटी का गठन किया जाएगा और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नोएडा में कांग्रेस का विधायक बनाने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे

अध्यक्ष राम कुमार तंवर ने यह भी कहा कि हर बूथ को मजबूत करेंगे ज्यादा से ज्यादा सदस्यता अभियान चलाकर कांग्रेस से लोगों को जोड़ने का काम करेंगे महानगर कांग्रेस को मजबूती देने के लिए घर घर जाकर नए सदस्य बनाए जाएंगे और उनको सदस्यता दिलाई जाएगी जिस माध्यम से जो पार्टी की सेवा करना चाहता है उस तरीके से सदस्यों को जिम्मेदारी देकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.


इस मौके पर गौतम बुध नगर प्रभारी  मोनिंदर सूद बाल्मीकि जी ने नए अध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं दी और यह बताया कि आने वाले समय में हम सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे और विधानसभा में मजबूती से लड़ेंगे और अपने प्रत्याशियों को जिताएंगे 

प्रभारी जी ने बताया की महासचिव प्रियंका गांधी कि कांग्रेस में डरने वालों की कोई जगह नहीं है जो मजबूती से हिम्मत करके पार्टी के साथ खड़ा है वही सच्चा कार्यकर्ता है ऐसे कार्यकर्ताओं की कांग्रेस पार्टी को जरूरत है जो भारतीय जनता पार्टी के झूठ फरेब और तानाशाही से हिम्मत से लड़ सके


स्वागत कार्यक्रम में नौजवानों की अच्छी खासी संख्या दिखाई दी जिससे कि साफ संदेश मिलता है कांग्रेस पार्टी से अब युवा जुड़ना चाहते हैं और इस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं जो सरकार युवाओं से लेकर छात्रों तक किसानों तक हर वर्ग को दबाने का काम कर रही है ऐसी सरकार को अब युवाओं हटाना चाहते हैं

स्वागत समारोह के दोरान मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी ज़िला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश सचिव व प्रभारी गौतमबुद्ध नगर श्री मोनिंदर सूद वाल्मीकि जी,प्रदेश सचिव राजेंद्र अवाना जी,पूर्व ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर महेन्द्र नागर,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य देवेन्द्र भाटी,वरिष्ठ नेता चरण सिंह यादव ,फिरे नागर,योगेन्द्र योगी,अनिल यादव,अशोक शर्मा,जितेन्द्र अंबावत,शोवींदेर अवाना,ललित अवाना,सतेन्द्र शर्मा,विक्रम चौधरी,इंदरजीत तिवारी,अमित यादव,रामभरोसे शर्मा,मधुराज,हेमचंद नागर,सकिर सैफि,अरुण त्यागी,विजय पाल तंवर,SKS राना,रामकुमार शर्मा,आरके प्रथम,रिशि गौतम,आदि सेकडो करकर्ता मोजूद थे